इंदौर के ACP को 'डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश, CBI अधिकारी बताकर दी धमकी

[ad_1]


acp shivendra joshi received call from poland posing cbi officer  : इंदौर में इंटेलिजेंस में पदस्थ एसीपी शिवेंद्र जोशी (shivendra joshi)  डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की गई है। पुलिस जनसुनवाई के दौरान उनके पास कॉल आया था। आरोपी ने पोलैंड के कोड नंबर से कॉल किया था। फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर धमकी दी थी।

मंगलवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे सहायक पुलिस आयुक्त एसीपी शिवेंद्र जोशी को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की। साइबर अपराधियों ने सीबीआई अफसर बनकर एसीपी को कॉल लगाया और गिरफ्तार करने की धमकी दे डाली।

आरोपी के वाट्सअप पर पुलिस अफसर की डीपी थी। पुलिस अफसर की डीपी देखकर एसीपी ने तुरंत काल रिसीव कर लिया। फोन उठते ही आरोपी ने खुद को सीबीआई अफसर बताया और कहा कि हमने तुम्हारे परिचित चार लोगों को पकड़ा है। फोन 48732078186 नंबर से आया था। उस पर आईपीएस विजय कुमार की डीपी लगी हुई थी। पोलैंड का कोड नंबर देख एसीपी समझ गए कि यह साइबर अपराधियों की चाल है।

परिचय देने पर आरोपी  अभद्रता करते हुए गिरफ्तार करने की धमकी देने लगा। एसीपी के फटकार लगाने और साइबर सेल से जांच करवाने की बात बोलते ही फोन काट दिया। आरोपी रुपए वसूलने की कोशिश कर रहे थे।

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading