लेबनान ने इसराइल पर की रॉकेटों की बौछार, मिडिल ईस्ट में बढ़ा युद्ध का खतरा

[ad_1]


Lebanon attacks Israel with rockets : इसराइल एकसाथ कई मोर्चों पर संघर्षों का सामना कर रहा है। एक ओर गाजा और राफा में हमास के खिलाफ उसकी सैन्य कार्रवाई चल रही है तो वहीं दूसरी ओर उसे अब लेबनान सीमा पर हिजबुल्लाह से भी मुकाबला करना पड़ रहा है। इस बीच लेबनान से उत्तरी इसराइल में लगभग 30 रॉकेटों की बौछार कर दी है, जिनमें से अधिकांश को रास्ते में मार गिराया गया।

ALSO READ: क्या और भड़क जाएगा हिजबुल्लाह इसराइल संघर्ष?

खबरों के अनुसार, लेबनान के हिजबुल्लाह के कमांडर की मौत के बाद लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। लेबनान की ओर से इसराइल पर 30 से ज्यादा रॉकेट दागे गए हैं। पूरे उत्तरी इसराइल में कई रॉकेट अलर्ट जारी किए गए हैं। वहीं ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत का आरोप इसराइल पर लगा है। ईरान और लेबनान के सख्‍त तेवरों से मिडिल ईस्ट में युद्ध का खतरा बढ़ गया है। 

ALSO READ: एयर इंडिया की इसराइल के लिए उड़ानें रद्द, यात्रियों की सुरक्षा की चिंता

इसराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने रविवार को बताया कि उत्तरी इसराइल में लेबनान से एक रॉकेट हमला किया गया और कई रॉकेटों को इसराइल की आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली द्वारा मार गिराया गया। लेबनानी शिया आंदोलन हिजबुल्लाह ने बताया कि उसने उत्तरी इसराइल के बेत हिलेल शहर की ओर कई रॉकेट दागे हैं।

ALSO READ: Gaza: इसराइल के ताबड़तोड़ हमले, अनेक लोगों की मौत, हज़ारों भागने को मजबूर

आईडीएफ ने बताया कि हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ। उसने कहा, जवाबी कार्रवाई में उसने हिजबुल्लाह के रॉकेट लांचर पर कई हमले किए। इसके अलावा दक्षिणी लेबनान के मरजायौन इलाके में अतिरिक्त आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया।

 

कई देशों ने जारी की एडवायजरी : इसराइल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते संकट के मद्देनजर भारत, ब्रिटेन, स्वीडन, जॉर्डन और अमेरिका समेत कई देशों ने एडवायजरी जारी कर अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ने को कहा है। ब्रिटेन और अमेरिका ने शनिवार को लेबनान में अपने नागरिकों से आग्रह किया कि वो वहां से जितनी जल्दी हो सके किसी भी तरह से निकल आएं। कनाडा ने अपने नागरिकों को अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति देखते हुए इसराइल जाने से बचने को कहा है।
Edited By : Chetan Gour 

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading