डेरेक ओब्रायन ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा गोलवलकर से आगे निकलने की कर रहे कोशिश

[ad_1]


Derek O'Brien targets Narendra Modi:  राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankha) द्वारा सदन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रशंसा किए जाने के एक दिन बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता डेरेक ओब्रायन ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) हिन्दुत्व संगठन के दूसरे सरसंघचालक एमएस गोलवलकर (MS Golwalkar) से आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं।

ALSO READ: राहुल गांधी का दावा, पसंद नहीं आया चक्रव्यूह वाला भाषण, पड़ने वाली है ED की रेड

 

टीएमसी नेता ने हाल में लिखा अपना एक लेख 'एक्स' पर साझा किया। उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि मोदी आरएसएस के गोलवलकर से आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता जयराम रमेश का एक पोस्ट भी साझा किया जिसमें उन्होंने भी आरएसएस की आलोचना की है।

ALSO READ: पश्चिम बंगाल में बीजेपी की अंदरूनी कलह क्या पार्टी को कमज़ोर कर रही है?

 

लेख में ओब्रायन ने यह लिखा : अपने निजी ब्लॉग पर साझा किए गए लेख में ओब्रायन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में 10 में से 7 मंत्री संघ परिवार से आते हैं, 10 में से 4 राज्यपाल पूर्व प्रचारक और आरएसएस और उसके सहयोगी संगठनों के स्वयंसेवक हैं और भाजपा शासित 12 राज्यों में से 8 में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री स्वयंसेवक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सैनिक स्कूल चलाने के लिए 10 में से 6 ठेके आरएसएस समर्थकों या संबद्ध संगठनों को दिए गए हैं।

 

ओब्रायन ने कहा कि आरएसएस ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम से खुद को दूर रखा और 1930 के दशक में जब महात्मा गांधी ने दांडी मार्च या नमक सत्याग्रह शुरू किया तो आरएसएस के संस्थापक के.बी. हेडगेवार ने घोषणा की कि संगठन इसमें भाग नहीं लेगा। उन्होंने यह भी बताया कि स्वतंत्रता के बाद भारत सरकार द्वारा आरएसएस पर 3 बार प्रतिबंध लगाया गया।(भाषा)

 

Edited by: Ravindra Gupta

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading