केदारनाथ में फंसे थे मध्यप्रदेश के 61 तीर्थयात्री, 51 को हवाई मार्ग से निकाला

[ad_1]

rescue from helicopter

Kedarnath : उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं। मध्य प्रदेश के 61 तीर्थ यात्री केदारनाथ में फंसे हुए थे। राज्य सरकार ने इनमें से 51 को हवाई मार्ग से सुरक्षित निकाल लिया है।

 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि राज्य सरकार ने गुरुवार को उत्तराखंड के अधिकारियों की मदद से राज्य के 51 लोगों को केदारनाथ मंदिर से हवाई मार्ग से निकालकर रुद्रप्रयाग पहुंचाया। यादव ने बताया कि केदारनाथ में 10 और लोग फंसे हुए हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

 

https://platform.twitter.com/widgets.jsउन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार सतत उत्तराखंड सरकार के संपर्क में है। जीवन रक्षा हेतु त्वरित कार्रवाई के लिए मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी, जिला प्रशासन और राहत बचाव दल के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं।

मुख्यमंत्री के अनुसार, शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे से कुल 61 लोग बस और अन्य चार पहिया वाहनों से उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर गए थे, लेकिन भूस्खलन के चलते वे केदारनाथ में फंस गए। जैसे ही हमें उनके बारे में जानकारी मिली, हमने तुरंत उत्तराखंड सरकार से संपर्क किया और फंसे हुए कुल 61 लोगों में से 51 को हेलीकॉप्टर के जरिए रुद्रप्रयाग पहुंचाया।

 

उल्लेखनीय है कि रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की ओर से केदारनाथ दर्शन के लिए रुद्रप्रयाग तक पहुंचे तीर्थयात्रियों के लिए एक परामर्श जारी किया गया है जिसमें उनसे कहा गया है कि वे फिलहाल जहां भी हैं, सुरक्षित रूके रहें और अपनी केदारनाथ धाम यात्रा को स्थगित कर दें।

 

परामर्श में कहा गया है कि इस समय सोनप्रयाग से आगे मोटरमार्ग और पैदल मार्ग की स्थिति बिल्कुल भी सही नहीं है। मार्ग सही होने व यात्रा के सुचारू होने की सूचना अलग से दी जाएगी।

Edited by : Nrapendra Gupta

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading