राहुल गांधी की सिली चप्पल हुई 10 लाख की, चमकी रामचेत की किस्म

[ad_1]

slippers repaired by Rahul Gandhi cost 10 lakhs: पिछले दिनों यूपी के सुल्‍तानपुर से लौटते समय कूरेभार थानाक्षेत्र के विधायक नगर चौराहे पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक मोची की दुकान पर अचानक रुक गए थे। वहां उन्होंने एक पुरानी चप्पल में सिलाई भी लगाई। अब उस चप्पल की बोली लगते-लगते 10 लाख तक पहुंच गई। दूसरे शब्दों में कहें तो मोची चेतराम की किस्मत भी बदल गई है। चप्पल के दाम तो बढ़े ही हैं, अब उनकी दुकान पर ज्यादा लोग पहुंचने लगे हैं। 

 

मोची चेतराम ने बताया कि राहुल गांधी की सिली हुई चप्पल की कीमत पहले 5 लाख हुई, लेकिन अब वह बढ़कर 10 लाख तक पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रामचेत राहुल गांधी की सिली चप्पल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। ALSO READ: राहुल गांधी क्‍यों अचानक सुल्‍तानपुर में इस मोची की दुकान पर रुके, किस बात का किया वादा?

 

सोशल मीडिया पर चल रहे ऐसे कमेंट : आदि ने लिखा- ये तो और भी ज्यादा महंगी होनी चाहिए! आखिर राहुल जी ने सिला है, इसे तो इससे कहीं ज्यादा रुपयों में बिकना चाहिए! अब देखना है की रामचेत जी इसको बेचते हैं या नही! सुजीत कुमार ने लिखा- ये तो फकीर के 10 लाख के सूट को भी टक्कर दे रहा है। शिवम कुमार ने लिखा- राहुल के छूते ही पत्थर पारस बन गया। ALSO READ: अनुराग ठाकुर ने पूछी राहुल गांधी की जाति, गरमाई देश की राजनीति, किसने क्या कहा?

 

चेतराम से क्या कहा था राहुल ने : पिछले दिनों राहुल गांधी ने चेतराम की गुमटी पर पांच मिनट रुके, बातचीत की। सेल्फी ली और फिर रवाना हो गए। चेतराम मोची ने बताया कि जिस जूते को हम सिल रहे थे, राहुल ने उसे छू कर देखा। उन्होंने पूछा कि कैसे बनाते हैं। उन्होंने ये भी जाना कि घर का भरण-पोषण कैसे चलता है। राहुल ने इस दौरान एक पुरानी चप्पल को भी ‍ठीक किया। 

 

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मोची चेतराम खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि हमने राहुल गांधी से कहा है कि मैं पूंजी से कमजोर हूं, गरीब हूं। हमारी थोड़ी मदद कीजिए। मैंने उन्हें जूतों की सिलाई करके दिखाया। राहुल गांधी ने भी उसे छुआ। कांग्रेस सांसद ने मोचियों के मुद्दे को लोकसभा में उठाने का भरोसा दिलाया।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Edited by: Vrijendra Singh Jhala

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading