[ad_1]
आरोपी ने पांच कोरे चेक पर साइन करवा लिए। उसका वीडियो भी बनाया और करीब 4 घंटे बाद कनाड़िया थाना से 3 किमी दूरी पर छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें लसूड़िया थाना में पदस्थ हवलदार ज्ञानेंद्र की बाइक की नंबर प्लेट मिली। गया प्रसाद ने पार्टनरशिप में बायपास पर करोड़ों रुपये कीमती जमीन खरीदी थी।
Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 10:55:04 PM (IST)
Updated Date: Thu, 04 Jul 2024 10:55:04 PM (IST)
HighLights
- रास्ते में कार से टक्कर मारकर व्यापारी को रोका।
- पिस्टल अड़ाकर बदमाश साथ ले गए और धमकाया।
- वीडियो बनाकर चार घंटे बाद थाने के पास छोड़ गए।
साजिशकर्ता दतिया का प्रोपर्टी कारोबारी रामभरोसी गुर्जर बताया जा रहा है। कनाड़िया टीआई केपी यादव के मुताबिक इंड्स गार्डन फेस-1 भोपाल निवासी गया प्रसाद पाल दोपहर करीब 12 बजे एसडीएम कोर्ट से पेशी कर टाटा सफारी(एमपी 04 जेडएच 0555) से दोस्त पंकज शर्मा के साथ विजयनगर जा रहा था।
बगैर नंबर की बाइक से पीछा
तहसील कार्यालय के समीप पहुंचते ही बगैर नंबर की बाइक और जीप(थार) ने पीछा करना शुरू कर दिया। गया प्रसाद बच कर आगे निकला लेकिन तभी तेज रफ्तार में बगैर नंबर की सफेद रंग की कार ने टक्कर मार दी।
गाड़ी रोकते ही कार से निक्की शर्मा ने चार साथियों की मदद सिर पिस्टल अड़ाकर गया प्रसाद का अपहरण कर लिया। आरोपियों ने कार में गया प्रसाद की पिटाई की और कनपटी पर पिस्टल अड़ा दी।
आरोपी ने पांच कोरे चेक पर साइन करवा लिए। उसका वीडियो भी बनाया और करीब 4 घंटे बाद कनाड़िया थाना से 3 किमी दूरी पर छोड़ कर भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और आरोपियों की घेराबंदी की। पुलिसकर्मी की बाइक से पीछा कर रहे थे अपहरणकर्ता आरोपियों ने जिस कार से टक्कर मारी वह बंद होने के कारण छोड़ दी थी।
पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें लसूड़िया थाना में पदस्थ हवलदार ज्ञानेंद्र की बाइक की नंबर प्लेट मिली। पुलिस ने ज्ञानेंद्र को थाने बुलाया तो आरोपितों का नाम बताया। गया प्रसाद ने पुलिस को बताया उसका दतिया के राम भरौसी गुर्जर से विवाद चल रहा है।
गया प्रसाद ने पार्टनरशिप में बायपास पर करोड़ों रुपये कीमती जमीन खरीदी थी। पार्टनर में उसको लेकर विवाद हो गया था। गया प्रसाद का भाई गौतम पाल लसूड़िया थाना में हवलदार है। उसका आरोप है कि FIR करने में काफी देर लगाई। एक एसआई ने तो थाने में ही धमकाया।
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.