MP News: एटीएस ने खंडवा से एक नाबालिग सहित दो को पकड़ा, साथ ले जाने लगे तो पीछे लगा परिवार

[ad_1]

एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने अल सुबह 4 बजे खंडवा की गुलमोहर कॉलोनी में छापा मारा। यहां एक युवक और एक नाबालिग से पूछताछ की। जब एटीएस टीम उन्हें साथ ले जाने लगी, तो परिजन भी कुछ दूर तक उनका पीछा करते रहे। इन्हें किस मामले में पकड़ा गया है, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 11:45:08 AM (IST)

Updated Date: Thu, 04 Jul 2024 12:18:34 PM (IST)

MP News: एटीएस ने खंडवा से एक नाबालिग सहित दो को पकड़ा, साथ ले जाने लगे तो पीछे लगा परिवार
खंडवा शहर से दो लोगों को ले गई एटीएस की टीम। – प्रतीकात्मक फोटो

HighLights

  1. आशंका है कि इनके तार कोलकाता आतंकी हमले से जुड़े हो सकते हैं।
  2. पहले भी एटीएस ने खंडवा शहर से रकीब नामक युवक को पकड़ा था।
  3. माना जा रहा है कि ये दोनों रकीब के संपर्क में थे, इसलिए इन्हें पकड़ा।

MP News: खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा शहर की गुलमोहर कॉलोनी में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड द्वारा छापा मारकर दो लोगों को पकड़ने की जानकारी सामने आई है। इसमें से एक नाबालिग है। एटीएस ने यह कार्रवाई गुरुवार अल सुबह की है।

एटीएस द्वारा किस मामले में इन्हें पकड़ा है, यह स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि इसके तार कोलकाता के आतंकी मामले से जुड़े हो सकते हैं। लगभग एक साल पहले एटीएस ने इस सिलसिले में शहर के खानशाहवली क्षेत्र से रकीब नामक युवक को पकड़ा था।

टीम में एटीएस के आठ हथियारबंद जवान शामिल थे

आज जिन दो लोगों को पकड़ा गया है, इनका संपर्क रकीब से होना बताया जा रहा है। खंडवा के पंधाना रोड स्थित गुलमोहर कालोनी से गुरुवार सुबह करीब चार बजे एटीएस की टीम फैजान और एक नाबालिग को पूछताछ के लिए पकड़ा।

इस कार्रवाई के दौरान एटीएस के करीब आठ हथियारबंद जवान शामिल थे। दोनों को हिरासत में लेने के बाद टीम बगैर कोई जानकारी दिए उन्हें ले गईं। परिजनों ने कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया।

आईजी ने कहा- दो लोगों को हिरासत में लेने की जानकारी है

एटीएस की कार्रवाई के संबंध में इंदौर रेंज के आईजी अनुराग ने बताया कि एटीएस द्वारा खंडवा से दो लोगों को हिरासत में लेने की जानकारी मिली है। सुरक्षा एजेंसिया अपने स्तर पर कार्रवाई करती रहती है। किस सिलसिले में इन्हें पकड़ा है, अभी स्पष्ट नहीं है। खबर अपडेट हो रही है…

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading