[ad_1]
शाहपुरा स्थित ग्रीनवुड अपार्टमेंट के सामने टहल रहे एक व्यक्ति के हाथ से बाइक सवार तीन बदमाश मोबाइल छीनकर भाग निकले। घटनास्थल के पास स्थित स्कूल में लगे सीसीटीवी में यह वारदात कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी से मिले हुलिए के आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है।
Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 03:46:27 PM (IST)
Updated Date: Thu, 04 Jul 2024 03:46:27 PM (IST)
HighLights
- आकृति ईको सिटी में रहता है फरियादी।
- शाम को अपने घर से टहलने निकला था।
- बगैर नंबर की बाइक पर सवार थे बदमाश।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी के शाहपुरा थाने में नए कानून भारतीय नागरिक संहिता के तहत मोबाइल छीनने की घटना पर झपटमारी के तहत मामला दर्ज किया गया है। जबकि पहले ऐसे मामले लूट में दर्ज किए जाते थे। नए कानून की धारा 304 के तहत अपराध दर्ज किया गया।
यह राजधानी में मोबाइल झपटमारी का पहला मामला है। मंगलवार रात रास्ते से पैदल जा रहे एक शख्स के हाथ पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने झपट्टा मारा और कीमती मोबाइल फोन लूटकर भाग निकले। घटना के समय फरियादी रोजाना की तरह टहलने के लिए घर से निकला था। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपित की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जा रहे हैं।
यह है मामला
पुलिस के मुताबिक अखिलेश नवलखे (52) आकृति ईकोसिटी में रहते हैं और प्रायवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। मंगलवार शाम को वह रोजाना की तरह टहलने के लिए घर से निकले थे। उनके हाथ में एक कीमती मोबाइल था, जिस पर वह मैसेज देखते हुए चल रहे थे। रात करीब साढ़े आठ बजे अखिलेश शाहपुरा स्थित ग्रीनवुड अपार्टमेंट के सामने पहुंचे, तभी पीछे से बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उनके हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन लिया।अखिलेश कुछ समझ पाते, उसके पहले ही तीनों बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गए।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के पास सड़क के दूसरी तरफ एक स्कूल है, जहां सीसीटीवी लगे हुए हैं। इन कैमरों के अलावा अन्य कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। फरियादी ने पुलिस को बताया कि बदमाशों की बाइक पर नंबर नहीं लिखा था। पुलिस हुलिए के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है।
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.