[ad_1]
मध्य प्रदेश के सतना में आकर फरारी काट रहे युवकों की पश्चिम बंगाल पुलिस को भनक लगी। सतना के सिटी कोतवाली थाने में दबिश दी और 28 वर्ष के शेख सद्दाम अली और 27 वर्ष के शेख राहुल अमीन को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सतना से अपने साथ ले गई हैं। सिटी कोतवाली अंतर्गत नजीराबाद में एक मकान में छिपे हुए थे।
Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 03:12:21 PM (IST)
Updated Date: Thu, 04 Jul 2024 03:12:21 PM (IST)
HighLights
- कॉलेज में आते-जाते शोहदे परेशान करते थे।
- हमला कर हाथ काटा, सोने की चेन लूट ली।
- मानवाधिकार आयोग की दखल, पुलिस हरकत में आई।
हमला कर हाथ काटा और सोने की चेन लूट ली
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तंग आकर शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई तो नहीं हुई, उल्टे गत 16 मई को तीन युवकों ने बीच बाजार हमला कर हाथ काट दिया और सोने की चेन लूट ली।
ट्रांजिट रिमांड पर सतना से अपने साथ ले गई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेंद्र सिंह ने बताया कि कोलकाता पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर सतना से अपने साथ ले गई है। पश्चिम बंगाल के हुबली जिले की चंडी ताला थाना पुलिस सिटी कोतवाली पुलिस की मदद से गत बुधवार को सतना में दबिश देकर दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित सिटी कोतवाली अंतर्गत नजीराबाद में एक मकान में छिपे हुए थे और सतना के सर्राफा मार्केट में काम कर रहे थे।
मानवाधिकार आयोग की दखल के बाद पुलिस हरकत में आई
शिकायत भी पुलिस से की गई लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ नतीजतन एसपी और मानवाधिकार आयोग को ईमेल कर अपनी पीड़ा बताई। चंडी ताला थाना पुलिस को तलाशी के दौरान साइबर सेल के जरिये उनकी लोकेशन सतना में मिली थी।
पश्चिम बंगाल की पुलिस मंगलवार की रात सतना पहुंची थी। उन्हें टावर लोकेशन के आधार पर एक मामले में दो आरोपितों की तलाश थी। सिटी कोतवाली पुलिस की सहायता से दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें बंगाल पुलिस लेकर रवाना हो गई है।
आशुतोष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सतना
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.