होशियार………खबरदारकभी भी धराशाही हो सकता है, सेन्ट्रल बैंक के सामने स्थित नीम का वृ़क्ष

कभी भी धराशाही हो सकता है, सेन्ट्रल बैंक के सामने स्थित नीम का वृ़क्ष
लालबर्रा- शहर में वैसे तो कई स्थानों पर पेड़ झुके हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर ऐसे पेड़ भी हैं जो कभी भी धराशायी हो सकते है. पेड़ गिरने के हादसे से नुकसान की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, जिस स्थान पर ये पेड़ हैं, वहां पर लोगों का आना-जाना चैबीसों घंटे लगा रहता है. ऐसे में जिम्मेदारों को इस पर ध्यान देकर पेड़ों को हटवाना चाहिए।
जान जोखिम में डाल आवागमन कर रहे राहगीर
उल्लेखनीय हो कि नगर का सबसे व्यवस्थम मार्ग सिवनी-बालाघाट मार्ग है, जिस पर से सैकड़ो चैपहिया/दुपहिया वाहनो का लगभग 24 घंटे आवागमन रहता है, वही सेन्ट्रल बैंक के सामने रिहायशी क्षेत्र में एक विशाल नीम का हरा भरा पेड़ है, जिस के किनारे से नाली निर्माण करवाया जा रहा है, जिससे उसकी जड़े कमजोर हो चली है, यह कभी भी धराशायी हो सकता है, किंतु म.प्र.राज्य परिवहन एवं पी.डब्लु.डी. विभाग को यह नजर नहीं आ रहा कि आसपास के लोगों की जान इस पेड़ के कारण खतरे में पड़ गई है, वे हमेशा अपनी जान जोखिम में डाल आवागमन करने मजबूर है।
इनका कहना है-
नीम के पेड़ के बिल्कुल सामने स्थित आॅटो पार्टस दुकानदार अन्कू अंसारी की माने तो पेड़ की वजह से चैबीसों घंटा खतरा बना हुआ है, उन्होने ठेकेदार, पंचायत सहित अन्य को इस संबंध में अवगत करवा दिया है, बावजुद इसके कोई कार्यवाही नही हुई है।

अन्कू अंसारी, दुकानदार

उक्त मार्ग पर आरईएस विभाग या पंचायत द्वारा नाली निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, जिससे पेड़ की जड़े कमजोर हो चली है, उन्हे चाहिऐ कि वे उक्त पेड़ को कटवाये।

दीपक आड़े, एसडीओ-एमपीआरडीसी

सहयोग करने तैयार है, पंचायत -अनीस

ग्राम पंचायत पांढरवानी सरपंच अनीस खान ने बताया कि क्षेत्रियजनो की शिकायते प्राप्त हो रही है, जिसके संबंध में हमारे द्वारा संबंधित विभाग को पत्र-व्यवहार किया जा चुका है, कार्य एजेन्सी को चाहिऐ कि वे उक्त पेड़ को कटवाये ताकि किसी जनहानि से बचा जा सके, जिसके लिये पांढरवानी पंचायत सहयोग करने तैयार है।

 ठेकेदार से बात हो चुकि है, जल्द ही पेड़ की शाखाये कटवाई जायेगी ताकि कोई जनहानि ना हो सके।

जी.एल.खरे, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading