MP Weather News: पूर्वी मप्र में जमकर बरसे बदरा, कटनी में नौ इंच से अधिक बारिश, भोपाल, सागर समेत पांच संभागों में अतिवृष्टि के आसार

[ad_1]

कम दबाव के क्षेत्र से लेकर मानसून द्रोणिका उत्तरी मध्य प्रदेश से गहरा अवदाब के क्षेत्र से होकर झारखंड, डाल्टनगंज से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रविवार-सोमवार को सागर, भोपाल, उज्जैन संभाग के जिलों में कई स्थानों पर एवं ग्वालियर, इंदौर संभाग के कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा होने के आसार हैं।

By Anand dubey

Publish Date: Sun, 04 Aug 2024 03:02:24 PM (IST)

Updated Date: Sun, 04 Aug 2024 03:02:24 PM (IST)

MP Weather News: पूर्वी मप्र में जमकर बरसे बदरा, कटनी में नौ इंच से अधिक बारिश, भोपाल, सागर समेत पांच संभागों में अतिवृष्टि के आसार
मप्र के कई इलाकों में भारी वर्षा (प्रतीकात्मक चित्र)

HighLights

  1. गहरे अवदाब का क्षेत्र उत्तर-पूर्वी मप्र व इससे सटे उप्र में सक्रिय।
  2. इस सिस्टम के असर से जारी है प्रदेश में झमाझम का दौर।
  3. प्रदेश में तेरह जगहों पर 24 घंटे में अत्यधिक भारी वर्षा हुई।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। झारखंड के पास बना गहरा अवदाब को क्षेत्र आगे बढ़कर उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे लगे उत्तर प्रदेश पर सक्रिय है। इसके प्रभाव से पूरे मध्य प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला जारी है। विशेषकर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में कई क्षेत्रों में अतिभारी वर्षा भी हुई है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पूर्वी मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर अतिवृष्टि हुई। इसके तहत सबसे अधिक कटनी में 235.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

इसके अलावा पन्ना के राजपुरा में 211, सागर में गढ़ाकोटा में 190.8, मैहर के रामनगर में 187.2, जबलपुर के बरघी में 186.2, उमरिया के चांदिया में 182.2, शहडोल के जयसिंह नगर में 175, सिंगरौली के देवसर में 167.2, दमोह के तेंदूखेड़ा में 165.8, विदिशा के पठारी में 156, मंडला के बिछिया में 155.6, रीवा के गुढ़ में 145, सीधी के रामपुर नैकिन में 136.5 मिमी. वर्षा हुई। जो अति भारी वर्षा में दर्ज की गई।

इसके अतिरिक्त भारी वर्षा वाले क्षेत्रों में दमोह में 134, रीवा में 132.6, जबलपुर में 129, सागर में 113.4, सतना में 109.1, सीधी में 104.2, उमरिया में 100.2, खजुराहो में 93.6, भोपाल में 63.4, नरसिंहपुर में 61, पचमढ़ी में 50 मिलीमीटर वर्षा हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रविवार-सोमवार को सागर, भोपाल, उज्जैन संभाग के जिलों में कई स्थानों पर एवं ग्वालियर, इंदौर संभाग के कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा होने के आसार हैं।

यहां-यहां सक्रिय वेदर सिस्टम

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक गहरा अवदाब का क्षेत्र वर्तमान में उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे लगे उत्तर प्रदेश पर सक्रिय है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर भी कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। कम दबाव के क्षेत्र से लेकर मानसून द्रोणिका उत्तरी मध्य प्रदेश से गहरा अवदाब के क्षेत्र से होकर झारखंड, डाल्टनगंज से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। दक्षिणी गुजरात से लेकर केरल तक अपतटीय द्रोणिका भी बनी हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि गहरे कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से पूरे प्रदेश में वर्षा हो रही है। रविवार-सौमवार को सागर, भोपाल, उज्जैन संभाग के जिलों में कई स्थानों पर एवं ग्वालियर, इंदौर संभाग के कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा होने के आसार हैं। शेष क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का सिलसिला बना रह सकता है।

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading