[ad_1]
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। मडियादो के पाटन गांव जाने वाले रास्ते में नाला भी उफान पर आ गया। इस दौरान गांव में एक गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने लगी। अब समस्या यह थी कि महिला को नाले के उस पार कैसे ले जाएं। कलेक्टर को यह जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्कार महिला को रेस्क्यू करवाया।
Publish Date: Sun, 04 Aug 2024 02:35:11 PM (IST)
Updated Date: Sun, 04 Aug 2024 02:39:15 PM (IST)
HighLights
- नाला उफान पर आने पर गांव का मुख्यमार्ग से संपर्क टूट गया था।
- गर्भवती महिला अस्पताल ले जाने की कोशिश करने लगे परिजन।
दमोह, मडियादो। दमोज जिले हटा क्षेत्र में देर रात से भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। मडियादो के पाटन गांव के पास लमती नाला उफान पर आ गया। जिससे पाटन गांव का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया। रविवार सुबह पाटन गांव की एक गर्भवती महिला गीता यादव पति महेश यादव प्रसव पीड़ा होने लगी। स्वजन महिला को लेकर मुख्य मार्ग तक पहुंचने का प्रयास करने लगे लेकिन नाला के उफान पर होने के चलते महिला फंस कर रह गई।
कलेक्टर ने गठित की टीम
गर्भवती महिला के नाला के उस पार फंसने की जानकारी सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों द्वारा वायरल की गई। इसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हुआ। दमोह जिला कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देश पर तत्काल ही टीम गठित करके, हटा एसडीएम राकेश मरकाम स्वास्थ्य अमले के साथ मौके पर पहुंचे।
बाढ़ की स्थिति में पार कराया नाला
एसडीआरएफ टीम और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया और गर्भवती महिला को बाढ़ की स्थिति में सुरक्षित नाला पार कराकर 108 सेवा की मदद से अस्पताल भेजा गया। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन की टीम को मदद के लिए धन्यवाद दिया।
महिला को हटा अस्पताल भेजा गया
स्वास्थ्य अमले द्वारा गर्भवती महिला की मौके पर ही जांच और स्वास्थ्य परीक्षण कर 108 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियादो लाया गया जहां से महिला को हटा अस्पताल भेज दिया गया। एसडीएम राकेश मरकाम ने बताया की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर एसडीआरएफ टीम और स्वास्थ अमले के साथ पहुंचकर महिला को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेज दिया गया।
पहले हेल्थ टीम ने नाला पार कर गर्भवती का किया चेकअप
वही इस संबंध में सीबीएमओ उमाशंकर पटेल ने बताया की सूचना मिलने पीआर मौके पर पहुंचे। शिशु मातृ मृत्यु दर करने के लिए हर संभव प्रयास है। महिला की प्रायमरी चेकअप के लिए स्वास्थ्य अमले को नाला पार कर भेज दिया गया था। सुरक्षित निकालने के बाद महिला का स्वास्थ परीक्षण जारी है।
जागरूक युवा भी आए आगे
मामले सामने आने के बाद मडियादो के जागरूक युवा गर्भवती महिला को रेस्क्यू करने का सामान लेकर पहुंच गए थे। इन्होंने महिला को सुरक्षित निकालने में प्रशासन की मदद की। वहीं पाटन गांव के ग्रामीणों द्वारा पाटन और मुख्य मार्ग के बीच पड़ने वाले जंगली नाले पर पुलिया बनाने की मांग की है।
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.