[ad_1]
धार जिले में सरदार सरोवर बांध के बैक वाटर का पानी भरने से इसमें रहने वाले जीव-जंतु आस-पास के इलाके में जाने लगे हैं। इसके करीब बनी इंदिरा कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक घर में अजगर घुसने की घटना सामने आई है। अजगर घर में रखे स्कूल बैग के पीछे छिपकर बैठ गया था।
Publish Date: Fri, 02 Aug 2024 11:17:06 AM (IST)
Updated Date: Fri, 02 Aug 2024 11:34:38 AM (IST)
HighLights
- धार जिले के निसरपुर में घर के अंदर घुसा अजगर।
- अजगर दिखने के बाद परिवार के लोग बाहर निकले।
- रेस्क्यू करने के बाद अजगर को वन विभाग का सौंपा।
जानकारी के मुताबिक इंदिरा कॉलोनी में रहने वाली सातवीं की छात्रा वैष्णवी प्रजापत ने स्कूल जाने के लिए जैसे ही अपना बैग उठाया, तो उसके पीछे अजगर बैठा दिखा। यह देखकर वह बुरी तरह से डर गई और चिल्लाते हुए घर से बाहर की ओर दौड़ी।
परिवार के लोग अजगर को देख घबरा गए
बच्ची से जब उसके पिता राजेंद्र प्रजापत ने चिल्लाने की वजह पूछी, तो उसने बताया कि घर के अंदर अजगर है। जो उसके स्कूल बैग के पीछे बैठा हुआ था। बच्ची की बात सुनकर परिजन अंदर गए, तो अजगर को देख वे भी घबरा गए।
इसके बाद उन्होंने वन विभाग और सांप पकड़ने वाले कपिल गोस्वामी इसकी सूचना दी। कपिल ने अजगर को रेस्क्यू कर वन विभाग के हवाले कर दिया।
5 फीट लंबा था अजगर
अजगर को रेस्क्यू करने वाले कपिल गोस्वामी ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली थी कि इंदिरा कॉलोनी में एक घर के अंदर अजगर घुस आया है। जब वे मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि अजगर स्कूल बैग के पास छिपकर बैठा था।
इसके बाद उसे रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंप दिया गया है। अजगर 5 फीट लंबा और 5 से 6 किलो वजन का था। कपिल गोस्वामी के अनुसार बारिश में बैक वाटर का क्षेत्र भरने से उसमें रहने वाले जीव आस-पास चले जाते हैं।
ऐसे में इंदिरा नगर के इसके करीब होने से ये अजगर यहां आ गया। उन्होंने कहा कि रहवासियों को सावधानी से रहने की जरूरत है। आशंका जताई जा रही है कि अजगर देर रात घर में घुसा होगा और सुरक्षित स्थान ढूंढते हुए स्कूल बैग के पीछे जाकर छिप गया।
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.