[ad_1]
मामला है मध्य प्रदेश के दमोह का। नेपाल पैलेस इलाके में सागर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने मां व उसकी दो की बेटियों की निर्मम हत्या करने वाला देवर हिरासत में है। विवाद का कारण बंटवारा बताया जा रहा है। आरोपित प्रवेश पटेल को पिता की मौत पर दमोह में पीडब्ल्यूडी विभाग में अनुकंपा नौकरी मिली थी वह दमोह में क्लर्क है।
Publish Date: Fri, 02 Aug 2024 10:58:17 AM (IST)
Updated Date: Fri, 02 Aug 2024 10:58:17 AM (IST)
HighLights
- रुपये मांगने सागर गया था, काफी देर संघर्ष चलता रहा।
- चाचा मां को मार रहे थे, दोनों भतीजियां बचाने गई थीं।
- मामले में बड़े बेटे विशेष पटेल से पूछताछ चल रही है।
नईदुनिया, दमोह (Damoh Crime)। सागर के नेपाल पैलेस इलाके में पुलिस कंट्रोल रूम के सामने से तीन लोगों की हत्या करने वाले को पुलिस ने दबोच लिया है। पिता की मौत के बाद दमोह में पीडब्ल्यूडी विभाग में अनुकंपा नौकरी मिली थी आरोपित प्रवेश पटेल को, वह दमोह में क्लर्क है। बड़े बेटे विशेष पटेल से भी पूछताछ चल रही है।
रुपये मांगने सागर गया था, काफी देर संघर्ष चला
मंगलवार दोपहर रुपये मांगने सागर गया था, वह नेपाल पैलेस पहुंचा और भाभी वंदना से पैसों को लेकर उसका विवाद हो गया। दोनों के बीच काफी देर संघर्ष चला। आरोपित ने धारदार हथियार से भाभी के गले, पीठ, पेट पर सात वार किए जिससे उसकी मौत हो गई। बड़ी भतीजी अवंति ने चाचा को मां को मारते देख लिया था जिस पर आरोपित ने आठ वर्षीय अवंति व उसकी छोटी बहन तीन वर्षीय अन्विका की भी हत्या कर दी थी।
किराएदार की सूचना पर घर पहुंचा तब खुलासा हुआ
किराएदार ने शव देख पति विशेष को सूचना दी जब पति रात में घर पहुंचा तब वारदात का खुलासा हुआ। आरोपित प्रवेश की शादी हो गई है, लेकिन बच्चे नहीं है। मृतिका के भाई चिराग पटेल ने बताया देवर प्रवेश की हरकतों के कारण जीजा और दीदी परेशान थे, आए दिन झगड़ा होता था, उसी ने वारदात की है।
प्रवेश नशा, जुआ-सट्टा का आदी है, 10 लाख का कर्ज
आरोपित प्रवेश नशा, जुआ-सट्टा का आदी है, उस पर 10 लाख का कर्ज था। साल 2020 में पीडब्ल्यूडी में पदस्थ पिता की मौत पर आश्रित परिवार को 25 लाख रुपए मिले थे, इसी राशि में से बड़े भाई विशेष ने प्रवेश का 10 लाख रुपए का कर्ज चुका दिया था। प्रवेश भाई से और पैसे मांग रहा था जिस पर परिवार में विवाद की स्थिति बन गई थी। आरोपित प्रवेश अपनी मां के जरिये भाई से और पैसे मांग रहा था, कई बार सास-बहू में भी इसी बात पर झगड़ा होता था।
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.