शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा गया कुख्‍यात बदमाश, ग्‍वालियर में हत्‍या और लूट का है आरोपित

[ad_1]

गोली लगने से घायल हुए आकाश को उपचार के लिए अस्‍पताल ले जाया गया है। पुलिस के अनुसार अलसुबह आकाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें आकाश को गोली लगी है। फ‍िलहाल उपचार के लिए आकाश को अस्‍पताल भेजा गया है।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Fri, 02 Aug 2024 06:21:52 AM (IST)

Updated Date: Fri, 02 Aug 2024 06:33:36 AM (IST)

शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा गया कुख्‍यात बदमाश, ग्‍वालियर में हत्‍या और लूट का है आरोपित
पुलिस को अनेक वारदातों में आकाश की तलाश थी। – सांकेतिक चित्र।
ग्‍वालियर। शहर के कुख्‍यात बदमाश आकाश जादौन को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार सुबह करीब चार बजे पुलिस और आकाश का आमना-सामना हुआ। इसके बाद बदमाश ने भागने का भी प्रयास किया। मुठभेड़ के दौरान गोलियां चली। एक गोली आकाश को लगी जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद उसे पुलिस अस्‍पताल लेकर आई।

उल्‍लेखनीय है कि ग्‍वालियर शहर में सत्यम ट्रेवल्स के संचालक संतोष गुप्ता की पत्नी अनीता गुप्ता की लूट के लिए हत्या कर दी गई थी। इस वारदात के एक घंटे बाद ही शिक्षक सरिता परिहार की चेन लूटकर बदमाश फरार हो गए थे।

naidunia_image

आकाश और सोहम

इसके बाद ग्‍वालियर पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी थी। इसमें पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले थे। पुलिस राजस्थान तक भी पहुंची थी।

पुलिस को इस मामले में लुटेरों की गैंग का सरगना आकाश जादौन की भी तलाश थी। आकाश ग्वालियर-चंबल अंचल के पूर्व दृस्यु के बेटे का साथी रहा है। उसके साथ भी लूट की वारदातें कर चुका है। दोनों का गांव नजदीक बताया गया है। इस मामले में पुलिस को आकाश जादौन के अलावा सोहम उर्फ शिवम भदौरिया का नाम पता चला था।

पुलिस के अनुसार आकाश को सबसे खतरनाक लुटेरा बताया जाता है। वह पहले भी लूट के लिए एक सिपाही पर गोली चला चुका है। उस पर सबसे ज्‍यादा अपराध लूट के ही हैं। आकाश की गैंग को सबलगढ़ नरेश के नाम से जाना जाता है। उसे इंस्टाग्राम पर रील बनाने का भी शौक है। वायरल एक रील में वह नोट गिन रहा है। जबकिएक रील जेल के गाने के ऊपर है।

खबर अपडेट की जा रही है…

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading