[ad_1]
भिंड निवासी 15 वर्षीय आर्यन प्रताप राजावत शिवपुरी में अब्दुल कलाम कालोनी में निवासरत अपने मामा के घर आया था। बुधवार को जब वह अपने मामा के बेटे के साथ खेल रहा था तभी अचानक सायकल के स्टैंड की स्प्रिंग निकल कर उसकी आंख में घुस गई।
Publish Date: Thu, 01 Aug 2024 01:05:18 PM (IST)
Updated Date: Thu, 01 Aug 2024 01:05:18 PM (IST)
HighLights
- डॉक्टर ने निकाली बच्चे की आंख की स्प्रिंग
- खेलते हुए अचानक से हुआ हादसा
- डाक्टर के मुताबिक आंख सुरिक्षत
नईदुनिया प्रतिनिधि.शिवपुरी। शहर की अब्दुल कलाम कालाेनी में अपने ममेरे भाई के साथ खेल रहे एक बच्चे की आंख में सायकल की लोहे की स्प्रिंग घुस गई। बच्चे को उपचार के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने उसकी आंख से स्प्रिंग निकाली।
जानकारी के अनुसार भिंड निवासी 15 वर्षीय आर्यन प्रताप राजावत शिवपुरी में अब्दुल कलाम कालोनी में निवासरत अपने मामा के घर आया था। बुधवार को जब वह अपने मामा के बेटे के साथ खेल रहा था तभी अचानक सायकल के स्टैंड की स्प्रिंग निकल कर उसकी आंख में घुस गई। बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां नेत्र रोग विशेषज्ञ डा गिरिश चतुर्वेदी ने बच्चे की आंख से लोहे की स्प्रिंग को बाहर निकाला। डा गिरीश चतुर्वेदी के अनुसार इस मामले में अच्छी बात यह रही कि स्प्रिंग आंख की अपर लेयर में रह गई। अगर कुछ और अंदर चली जाती तो बच्चे की आंख जा सकती थी। उन्होंने परीक्षण उपरांत बच्चे की आंख को पूरी तरह से सुरक्षित बताया।
10 बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का बढ़ाया मान
अबेकस ओलंपियार्ड इंटरनेशनल कॉपिटिशन प्रतिस्पर्धा में शिवपुरी के 10 विद्यार्थियों के द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर आज शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन एवं कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के द्वारा बच्चो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बुद्धि बूस्टर स्कूल की प्रिंसिपल रोशनी गुप्ता, समाजसेवी आरती जैन एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता महाराष्ट्र के मुंबई में आयोजित की गई। जिसमें भारत के 400 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। जबकि इस प्रतियोगिता में 15 देशों के बच्चें सम्मिलित हुए थे। यह प्रतियोगिता उम्र के अनुसार अलग-अलग ग्रुप में विभाजित की गई थी जिसमें बुद्धि बूस्टर के छात्र उम्र के अनुसार बी.सी.डी.ई. और एफ ग्रुप में थे।
इन ग्राम पंचायतों में लगेंगे आधार अपडेशन कैम्प
नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिले के आदर्श ग्रामों एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएगें। अब 1 अगस्त को आधार शिविर ब्लाक खनियाधाना के ग्राम गोलाकोट, हरथौन, गरेठा, अमरपुर देवरा, बीरपुर, दीदावनी, घटाझलकुई, सफर, ब्लाक पिछोर के ग्राम देवरा, पडोरा, आसपुर, दुल्हाई, चंदावनी, ब्लॉक कोलारस के ग्राम बसाई, बरखेड़ी, ब्लाक नरवर के ग्राम बरखाड़ी, भीमपुर, बिची, ब्लाक पोहरी के ग्राम अहेरा, बवलोन, भैंसरावन, ब्लाक बदरवास के ग्राम बहंगा, बारूद, लोकसेवा केन्द्र बदरवास, ब्लाक करैरा के ग्राम अमोलाकेसर, बगरासजोर, दीदावली, ब्लाक शिवपुरी के ग्राम अमरखोहा, बड़ागांव, बमहारी में आयोजित किए जाएगें।
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.