[ad_1]
कमीशनिंग के लिए नान इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। इसके कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए है। यह ट्रेनें विजयवाड़ा स्टेशन पर नहीं रुकेगी, इसके बदले में इन्हें रायनपाडू स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा।
Publish Date: Thu, 01 Aug 2024 08:51:47 PM (IST)
Updated Date: Thu, 01 Aug 2024 08:51:47 PM (IST)
HighLights
- इंटरलाकिंग कार्य के कारण मार्ग परिवर्तन।
- विजयवाड़ा मंडल में चल रहा है कार्य।
- रायनपाडू स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा।
मार्ग परिवर्तित ट्रेनें
ट्रेन 20806 नई दिल्ली – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 02 अगस्त से 10 अगस्त तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया रायनपाडू – गुणढला होते हुए गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 20805 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस 02 अगस्त से 10 अगस्त तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गुणढला – रायनपाडू होते हुए गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 12804 हजरत निजामुद्दीन – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 04 अगस्त और 07 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया रायनपाडू – गुणढला होते हुए गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 12803 विशाखापट्टनम – हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 05 अगस्त और 09 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गुणढला – रायनपाडू होते हुए गंतव्य को जाएगी।
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.