सोन नदी में आया उफान देखने गया लड़का तेज बहाव में बहा, स्‍कूल से आधी छुट्टी लेकर गया था

[ad_1]

उमरिया में एक किशोर सोन नदी में बह गया। वह यहां नदी का उफान ही देखने के लिए स्‍कूल से आया था। गांव में सुबह से उसने इसके बारे में सुन रखा था। वह सारा नजारा करीब से देखना चाहता था। इसी चक्‍कर में वह नजदीक चला गया और तेज बहाव की चपेट में आ गया।

By SanjayKumar Sharma

Publish Date: Thu, 01 Aug 2024 06:26:05 PM (IST)

Updated Date: Thu, 01 Aug 2024 06:26:05 PM (IST)

सोन नदी में आया उफान देखने गया लड़का तेज बहाव में बहा, स्‍कूल से आधी छुट्टी लेकर गया था
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस।

HighLights

  1. एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी
  2. 12वीं क्‍लास का छात्र था अखिलेश सेन
  3. साथ ही बन्ना नाला में भी एक युवक डूबा

नईदुनिया प्रतिनिधि, उमरिया। जिले में दो युवकों के पानी में डूबने की जानकारी आई है। एक किशोर उफान मार रही सोन नदी में बह गया, जबकि बन्ना नाला में एक युवक का शव कुएं पाया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम कमलेश नीरज ने बताया कि सोन नदी में बहे किशोर की तलाश की जा रही है। घटना के बारे में बताया गया है कि किशोर पानी के तेज बहाव में फंस गया था, जिसकी वजह से वह पानी में बह गया है। आसपास कुछ लोग मौजूद थे जिन्होंने किशोर को पानी में बहते हुए देखा लेकिन वह उसे बचा नहीं सके। बताया गया है कि इंदवार थाना के चितारांव गांव में सोन नदी में नहाने गया युवक 17 साल का था। युवक का नाम अखिलेश सेन बताया गया है।

सुबह से गांव थी उफान की खबर

यह जानकारी मिली है कि कि 17 वर्षीय छात्र अखलेश सेन बारहवीं का छात्र है। वह सवेरे स्कूल गया था जहां से वह आधी छुट्टी के बाद चितरांव स्थित विद्यालय से कुछ दूरी पर स्थित उफान में बह रही सोन नदी चला गया था। दरअसल सोन नदी में उफान आने की खबर सुबह से ही गांव में फैली हुई थी, जिसकी वजह से जिज्ञासावश अखिलेश भी नदी पर पहुंच गया था नदी के उफान को करीब से देखने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया।

एसडीआरएफ की टीम पहुंची

चितराव के सोन नदी घटना स्थल पर अखिलेश को ढूंढने के लिए उमरिया से एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई। टीम के सदस्य स्टीमर लेकर नदी में काफी आगे तक गए लेकिन अखिलेश का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद भी एसडीआरएफ के टीम के द्वारा सोन नदी में डूबे हुए बालक को खोजने का प्रयास किया जा रहा था। बताया गया है की नदी का बहाव बहुत तेज होने के कारण अखिलेश की तलाश में एसडीआरएफ की टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। घटनास्थल पर मानपुर एसडीएम कमलेश नीरज एवं तहसीलदार पहुंच गए थे।

लापता युवा व्यापारी का कुएं में मिला शव

उमरिया। करकेली बन्ना नाला से सटे एक पुराने कुएं में पिछले 11 दिनों से लापता युवा व्यापारी का शव पाया गया है। करकेली के बन्ना नाला के करीब मौजूद एक पुराने कुएं में मिले शव की शिनाख्ती राहुल पिता बंशीलाल रजक उम्र 23 वर्ष निवासी कछरवार के रूप में की गई है। कुएं में पाया गया युवा व्यापारी का शव पत्थर से बंधा हुआ था, जिससे स्पष्ट है कि युवक की हत्या करने के बाद उसकी लाश को कुएं फेंका गया था। पुलिस का अनुमान है कि अज्ञात हत्यारों ने रंजिशन युवक को मौत के घाट उतार दिया था और हाइवे पर मौजूद बन्ना नाला के करीब पुराने कुएं में पत्थर से बांधकर शव को फेंक दिया था।

सिर हुआ धड़ से अलग

पिछले 11 दिनों से लापता युवक का शव क्षत विक्षत हालत में जब कुएं से बाहर निकाला गया तो पत्थर के भार से उसका सिर धड़ से अलग हो गया।इस जघन्य हत्याकांड में जिस बेरहमी से हत्यारों ने युवक की जान ली है,और शव को सड़क से 500 मीटर दूर गहरे पुराने कुएं में ठिकाने लगाया है, उससे साफ है कि हत्यारे पूरी तरह आपराधिक प्रवत्ति के हैं। फिलहाल लापता युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम करा परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। इसके अलावा पुलिस इस मामले में कई संदेहियों से पूछताछ कर रही है।

नशे के कारोबार से जुड़ा मामला

ये हत्याकांड नशे के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है।बताया यह भी जाता है कि आरोपितों तक पहुंचने के लिए पुलिस सीसीटीवी और साइबर सेल की मदद भी ले रही है,इसके अलावा यह भी तफ्तीश की जा रही है कि 21 जुलाई से लापता युवक किससे किससे मिला। किससे फ़ोन में बात की और किसके कहने पर दुकान से बाहर गया था।

ट्रेन से गिरकर घायल हुआ युवक

ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची 108 टीम ने युवक को त्वरित इलाज के लिए पाली अस्पताल पहुंचा दिया है।खबर है कि घायल युवक शहडोल की ओर जा रही किसी ट्रेन में सवार था और वह दुर्घटनावश नीचे गिर गया। घायल युवक के पास से एक आयुष्मान कार्ड मिला है नाम गोपाल और राजस्थान का पता लिखा हुआ है।

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading