MP B.Ed College: बीएड कॉलेजों में 3 चरण की काउंसलिंग के बाद भी 19 प्रतिशत सीटें खाली

[ad_1]

मध्य प्रदेश के 662 बीएड कॉलेजों में 58 हजार सीटों में से 47 हजार पर प्रवेश हो चुके हैं, लेकिन 11 हजार सीटें अब भी खाली हैं। एनसीटीई के 71 हजार सीटों में 54 हजार पर प्रवेश हुआ है, जबकि 16 हजार सीटें खाली हैं।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Mon, 22 Jul 2024 04:27:32 PM (IST)

Updated Date: Mon, 22 Jul 2024 06:49:54 PM (IST)

MP B.Ed College: बीएड कॉलेजों में 3 चरण की काउंसलिंग के बाद भी 19 प्रतिशत सीटें खाली
25 जुलाई को सीटें आवंटित की जाएंगी। विद्यार्थी 30 जुलाई तक शुल्क जमा कर प्रवेश ले सकते हैं। – (सांकेतिक फोटो)

HighLights

  1. मध्यप्रदेश में कुल लगभग 662 बीएड कॉलेजों हैं।
  2. 58 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग जारी।
  3. 71 हजार में से 54 हजार सीटों पर ही प्रवेश हुआ है।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल । प्रदेश के 671 बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए अतिरिक्त चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है। बीएड की करीब 58 हजार सीटों में से 47 हजार सीटों पर प्रवेश हुए हैं। अब भी 11 हजार सीटें खाली हैं। तीन चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद 19 प्रतिशत सीटें खाली रह गई हैं।

वहीं, नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) के प्रमुख कोर्सेस में एमएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड, बीएडएमएड, बीएलएड, बीएड पार्ट टाइम और बीपीएड हैं। एनसीटीई के सभी 10 पाठ्यक्रमों में 71 हजार सीटों पर 54 हजार प्रवेश हो चुके हैं। अब करीब 16 हजार सीटें खाली हैं। यानी 24 प्रतिशत सीटें खाली हैं।

25 जुलाई को सीटों का आवंटन

अधिकारियों का कहना है कि 25 जुलाई को सीटें आवंटित की जाएंगी। विद्यार्थी 30 जुलाई तक शुल्क जमा कर प्रवेश ले सकते हैं। इस चरण में बीएड की पूरी सीटें भर जाएंगी। वहीं, राजधानी में बीएड के करीब 65 कॉलेजों में 5560 सीटें हैं। इनमें से अभी भी 1751 सीट खाली हैं। 65 कॉलेजों में बीएड की 5560 सीटें हैं, 1751 सीटें अभी भी खाली हैं।

अतिरिक्त चरण में 17 हजार पंजीयन हुए

अतिरिक्त चरण में एनसीटीई के सभी पाठ्यक्रमों के लिए करीब 17 हजार पंजीयन हुए हैं। दस्तावेजों के सत्यापन की गुरुवार को आखिरी तारीख थी। अब तक 12 हजार सत्यापन हुए हैं। एनसीटीई का सबसे ज्यादा डिमांड वाला कोर्स बीएड का है। इसमें अतिरिक्त चरण में 15 हजार ने पंजीयन कराया है, नौ हजार विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन हुआ है।

प्रदेश में प्रवेश की स्थिति

कोर्स कॉलेज सीट प्रवेश खाली सीटें
बीएड 662 58,750 47,305 11,445
एमएड 65 3,275 1446 1829
बीएबीएड 50 3450 2308 1142
बीएससी-बीएड 40 2750 1711 1039
बीपीएड 19 1750 1204 546
एमपीएड 12 355 254 101
बीएडएमएड 05 250 173 77
बीएलएड 03 150 55 95
पीबीएड 02 150 119 31

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading