बलौदाबाजार हिंसा के महीनेभर बाद आज छत्‍तीसगढ़ आएंगे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, भटगांव में करेंगे सभा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

[ad_1]

बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी मामले के बाद समाज के लोग प्रशासनिक प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं। इसे लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद आज भटगांव पहुंचेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए भीम आर्मी के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है।

By Nai Dunia News Network

Edited By: Nai Dunia News Network

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 02:36:49 PM (IST)

Updated Date: Thu, 04 Jul 2024 02:36:49 PM (IST)

बलौदाबाजार हिंसा के महीनेभर बाद आज छत्‍तीसगढ़ आएंगे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, भटगांव में करेंगे सभा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
भटगांव में भीम आर्मी के चंद्रशेखर की जनसभा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
नईदुनिया न्यूज, भटगांव/बलौदाबाजार। उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा क्षेत्र से निर्विरोध चुने गए सांसद एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद की गुरुवार को बिलाईगढ़ सारंगढ़ जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड के भटगांव में जनसभा का आयोजन है। इस सभा में बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोगों के इकट्ठा होने का अनुमान लगाया गया है।

बता दें कि, बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी मामले के बाद समाज के लोग प्रशासनिक प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं। इसे लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद भटगांव पहुंचेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए भीम आर्मी के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ ही स्थानीय प्रशासन के द्वारा आसपास के कार्यालय में बैरिकेडिंग कर दी गई है और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

बलौदाबाजार हिंसा: पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

इससे पहले बलौदाबाजार हिंसा मामले में बुधवार को दो आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है। अब तक इस मामले में 153 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने 10 जून को बलौदाबाजार के संयुक्त कार्यालय में आगजनी व तोड़फोड़ की वारदात में शामिल आरोपित उमेना डहरिया और जितेंद्र कुमार नवरत्न को पकड़ा है।

दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है और उसके संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading