[ad_1]
बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी मामले के बाद समाज के लोग प्रशासनिक प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं। इसे लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद आज भटगांव पहुंचेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए भीम आर्मी के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है।
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 02:36:49 PM (IST)
Updated Date: Thu, 04 Jul 2024 02:36:49 PM (IST)
बता दें कि, बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी मामले के बाद समाज के लोग प्रशासनिक प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं। इसे लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद भटगांव पहुंचेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए भीम आर्मी के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ ही स्थानीय प्रशासन के द्वारा आसपास के कार्यालय में बैरिकेडिंग कर दी गई है और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
बलौदाबाजार हिंसा: पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार
इससे पहले बलौदाबाजार हिंसा मामले में बुधवार को दो आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है। अब तक इस मामले में 153 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने 10 जून को बलौदाबाजार के संयुक्त कार्यालय में आगजनी व तोड़फोड़ की वारदात में शामिल आरोपित उमेना डहरिया और जितेंद्र कुमार नवरत्न को पकड़ा है।
दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है और उसके संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.