सट्टे में हारने के बाद ज्वेलरी शाप में लूट करने पहुंच गया युवक, दुकान संचालक ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले – After losing in betting the young man went to rob a jewellery shop the shop owner caught him and handed him over to the police

[ad_1]

सरकंडा थाना क्षेत्र के सीपत चौक स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में बाइक पर सवार होकर आए युवक ने दुकान में घुसकर सोने के आभूषण चुराए और भागने की कोशिश की। लेकिन दुकान के मालिक हर्ष सोनी की सतर्कता और बहादुरी के कारण चोर को भागने का मौका नहीं मिला और उसे धरदबोचा गया । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

By Mohammad Safraj Memon

Publish Date: Fri, 02 Aug 2024 11:09:02 AM (IST)

Updated Date: Fri, 02 Aug 2024 11:09:02 AM (IST)

सट्टे में हारने के बाद ज्वेलरी शाप में लूट करने पहुंच गया युवक, दुकान संचालक ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

HighLights

  1. सरकंडा थाना क्षेत्र के सीपत चौक स्थित कृष्णा ज्वेलर्स की घटना
  2. युवक ने दुकान में घुसकर सोने के आभूषण चुरा कर भागने की कोशिश
  3. दुकान संचालक ने दिखाई हिम्मत,लोगों की मदद से युवक को पकड़ा
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। जुआ और सट्टे में हारकर युवक कर्जे में डूब गया। कर्ज से उबरने युवक ने लूट की योजना बना ली। कोरबा जिले के पाली से आकर उसने सरकंडा के सीपत रोड स्थित ज्वेलरी दुकान में लूट की कोशिश की। इसमें वह सफल नहीं हो पाया। उल्टे लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। साथ ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

आभूषण खरीदी के बहाने आया युवक

सरकंडा के सीपत रोड स्थित कृष्णा ज्वेलर्स के संचालक हर्ष सोनी अपनी मां अंजू सोनी के साथ गुरुवार की सुबह दुकान पर थे। इसी दौरान एक युवक खरीदी के बहाने उनकी दुकान पर आया। उसने सोने के आभूषण दिखाने के लिए कहा। दुकान संचालक ने जैसे ही आभूषण निकालकर काउंटर पर रखा युवक उसे झपटकर भागने लगा। अचानक हुई इस घटना से दुकान संचालक हड़बड़ा गया। वे शोर मचाते हुए लूटेरे के पीछे भागने लगे। इधर आसपास के लोगों ने भी आभूषण लूटकर भाग रहे युवक को दौड़ाया। थोड़ी ही दूर पर लोगों ने उसे पकड़ लिया। लोगों की भीड़ ने युवक की पिटाई की। इसके बाद उससे आभूषण लेकर घटना की सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।

कर्ज से उबरने के लिए लूट की योजना

प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि युवक का नाम अतुल दास निवासी पाली है। युवक जुआ और सट्टे में मोटी रकम हार चुका है। इसके कारण वह कर्ज में डूबा है। कर्ज से उबरने के लिए उसने लूट की योजना बनाई थी। वह अपनी बाइक पर शहर आया था। लूट की घटना को अंजाम देते समय वह लोगों की पकड़ में आ गया। पुलिस उससे पूछताछ कर और भी घटनाओं में शामिल होने की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल दुकान संचालक ने जुर्म दर्ज नहीं कराया है।

दुकान संचालक ने दिखाई हिम्मत, आसपास के लोगों ने किया सहयोग

दुकान में ग्राहक बनकर आया युवक अचानक ही जेवर लेकर भागने लगा। इसे देख दुकान संचालक हर्ष सोनी शोर मचाते हुए उसके पीछे भागने लगे। इसे देख आसपास के लोग भी लूटेरे युवक के पीछे भागने लगे। दुकान संचालक ने जिस तरह से हिम्मत दिखाते हुए लुटेरे का पीछा किया इससे वह कुछ दूर ही भाग पाया। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। लूट के जेवर युवक के पास से मिल गए। मामले में शिकायत दर्ज कर लिया गया है।

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading