[ad_1]
बताया गया कि नगर के मनेंद्रगढ़ रोड स्थित लक्ष्य आटो पार्ट्स के प्रथम तल पर दुकान संचालक का गोदाम है। गोदाम के पीछे शिक्षिका श्वेता चौरसिया किराए पर रहती हैं। गुरुवार को सुबह छह बजे आटो पार्ट्स संचालक रितेश साहू के प्रथम तल स्थित गोदाम से धुआं निकलता देख खलबली मच गई और देखते ही देखते गोदाम से आग की तेज लपटें निकलने लगी।
Publish Date: Fri, 02 Aug 2024 12:16:33 AM (IST)
Updated Date: Fri, 02 Aug 2024 12:16:33 AM (IST)
बताया गया कि नगर के मनेंद्रगढ़ रोड स्थित लक्ष्य आटो पार्ट्स के प्रथम तल पर दुकान संचालक का गोदाम है। गोदाम के पीछे शिक्षिका श्वेता चौरसिया किराए पर रहती हैं। गुरुवार को सुबह छह बजे आटो पार्ट्स संचालक रितेश साहू के प्रथम तल स्थित गोदाम से धुआं निकलता देख खलबली मच गई और देखते ही देखते गोदाम से आग की तेज लपटें निकलने लगी। आग की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को दी गई। कलेक्टर की सूचना पर प्रशासन की दो दमकल वाहनों समेत एसईसीएल और कोरिया प्रशासन की एक एक दमकल वाहन आग को नियंत्रित करने मौके पर पहुंच गया। तब तक गोदाम में रखे अति ज्वलनशील बाइक व ट्रेक्टर के टायरों समेत मोबिल व पार्ट्स सामग्रियों में लगी भीषण आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था। एडिशन एसपी संतोष महतो व कोतवाली टीआई विमलेश दुबे भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे।
चार दमकल वाहनों के जरिए रेस्क्यू कर्मचारियों ने दो घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद गोदाम में लगी आग को नियंत्रित किया। तब तक गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। घटना स्थल पर दो एलपीजी गैस सिलेंडर की जानकारी मिलने पर अग्निशमन कर्मचारियों से गैस सिलेंडर फटने से गंभीर हालत निर्मित होने की संभावना को देखते हुए सर्वप्रथम दोनो गैस सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाला था।
आग से गोदाम का सामान नष्ट-
दुकान संचालक रितेश साहू की माने तो आगजनी से उन्हें 50 से 60 लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि दुकान के गोदाम में रखे ट्रेक्टर व दोपहिया वाहनों के दो दर्जन से अधिक टायरों समेत करीब 20 पेटी मोबिल ऑयल व ऑटो पार्ट्स जलकर खाक हो गए है। भीषण आग की वजह से गोदाम की छत व दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। वही गोदाम से सटे किराए के मकान में रहने वाली शिक्षिका श्वेता चौरसिया के कमरे में रखा पलंग, फ्रिज, वाशिंग मशीन, गद्दा आदि घरेलू सामान जल जाने से उन्हें भी काफी क्षति हुई है।
सुरक्षा मानकों का करें पालन-
अग्निशमन टीम ने दुकानदारों और निवासियों से अपील की है कि वे सुरक्षा मानकों का पालन करें। आग बुझाने के उपकरणों का रखरखाव और उनका सही उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी संस्थानों व प्रतिष्ठानों के संचालक अग्निशमन उपकरणों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.