[ad_1]
ग्राम पंचायत देवरी के भूतपूर्व जनपद भुवन पाल कंवर ने कहा कि ग्राम देवरी व ग्राम कोराई एसीबी पावर प्लांट की गोद ग्राम है। लिहाजा कंपनी को सहयोग करना चाहिए। ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच मालती कंवर ने एसीबी पावर प्लांट चाकाबुड़ा को पत्र लिखा है। जिसमें सलिहा नदी पर नवीन जल्द ही पुल निर्माण कराने के लिए कहा हैं।
Publish Date: Fri, 02 Aug 2024 12:30:22 AM (IST)
Updated Date: Fri, 02 Aug 2024 12:30:22 AM (IST)
HighLights
- ग्राम देवरी व कोराई के बीच आवागमन हुआ बाधित ।
- देवरी व कोराई एसीबी पावर प्लांट की गोद ग्राम है।
- दर्जन भर से अधिक गांवाें का आवागम प्रभावित
सलिहा व खोलार नदी पर एसीबी कंपनी ने अपने पावर प्लांट में जल आपूर्ति करने के लिए बांध का निर्माण कराया गया है। ग्रामीण गावेंद्र यादव ने बताया कि रात की तेज वर्षा में भी बांध का गेट नहीं खोला गया जिसके कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ है। ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच प्रतिनिधि शिवलाल कंवर ने कहा कि एसीबी कंपनी तत्काल सलिहा नदी पर नवीन पुल निर्माण कराए। ग्राम देवरी व ग्राम कोराई के मध्य आवागमन पुनः सुचारू रूप से हो सके ।
तिवरता के पास दो ट्रकों के बीच भिड़ंत, लगी वाहनों की कतार
नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा: जिले में दीपका थानांतर्गत जबरदस्त सडक़ हादसा हुआ है। तिवरता पेट्रोल पंप के पास दो ट्रकों में आमने-सामने जबरदस्त भिडंत हो गए। हादसे के बाद दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि हादसे का सुखद पहलु यह रह,कि इसमें किसी तरह की जनहानी नहीं हुई है। हालांकि हादसे के बाद मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को बहाल करवाया। हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है, इस बात का पता नहीं चल सका है।
वहीं एक अन्य घटना में इसी मार्ग पर ट्रेलर चालक ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक चालक घायल हो गया। घायल की पत्नी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि ग्राम लिटियाखार निवासी बसंत श्याम जीटीपी कंपनी में काम करता है। वह कंपनी से वापस बाइक से घर लौट रहा था। तिवरता वर्मा मेडिकल के पास पहुंचा था। मार्ग पर ट्रेलर के चालक ने ठोकर मार दी। हादसे में बाइक चालक घायल हो गया। कथित आरोपी ट्रेलर चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गया। उसने पत्नी को फोन से घटना की जानकारी दी। स्थानीय लोगो की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी पत्नी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने कथित आरोपी के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चालने का केस दर्ज किया है।
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.