[ad_1]
लगातार हो रही वर्षा से नगर की सड़कें खस्ताहाल हो गई है। मुख्य मार्ग की कुछ वार्डों की नालियां जाम होने से सड़क में गंदा पानी बह रहा है। पानी निकासी नहीं होने की वजह से नाका चौक के आगे बेलगहना रोड में लोगों के घरों का पानी सड़कों पर बह रहा है। नगर के अधिकारियों से व्यवस्था सुधारने की लोगों ने गुहार लगाई है।
Publish Date: Fri, 02 Aug 2024 12:41:03 AM (IST)
Updated Date: Fri, 02 Aug 2024 12:41:03 AM (IST)
HighLights
- सड़क के किनारे बेजा कब्जा से परेशानी
- आवगमन अवरुद्ध, दुर्घटना की संभावना बढ़ी
- अधिकारी से व्यवस्था सुधारने लगाई गुहार
नईदुनिया न्यूज, करगीरोड-कोटा : लगातार हो रही वर्षा से नगर की सड़कें खस्ताहाल हो गई है। मुख्य मार्ग की कुछ वार्डों की नालियां जाम होने से सड़क में गंदा पानी बह रहा है। पानी निकासी नहीं होने की वजह से नाका चौक के आगे बेलगहना रोड में लोगों के घरों का पानी सड़कों पर बह रहा है। नगर के अधिकारियों से व्यवस्था सुधारने की लोगों ने गुहार लगाई है।
लोगों ने बताया गर्मी के समय में पूर्व नगर पंचायत अधिकारी द्वारा जेसीबी लगाकर पानी निकासी के लिए गड्ढा खोदाई कराया गया था, परंतु आगे पक्की नाली निमार्ण कार्य नहीं होने से समस्या शुरू हो गई है कुछ दिनों के बाद गड्ढों को पाट दिया गया और नाली निर्माण रोक दिया गया जो जांच की विषय है। आखरी सावन सोमवार के दिन कांवरियों का काफिला खस्ताहाल सड़कों से गुजरेगा। लोगों ने बताया कि पानी गिरने से बेलगहना जाने वाली सड़क पूरी तरह से तालाब में तब्दील होने से आवाजाही में दिक्कत आती है। वहीं इन सब कारण भारी वाहन के आवागमन से कई बार ट्रैफिक जाम की स्तिथि निर्मित हो जाती है। गिरते पानी में बड़ी संख्या में मवेशियों का डेरा आम बात है। नगर पंचायत में ना ही कांजी हाउस की व्यवस्था है,न ही गोठान की। कुछ समय पहले सड़कों पर मवेशियों को देखते हुए नगर के समाजिक संगठनों की बैठक हुई इसमें लोगों को दुर्घटना से बचाने व मवेशियों को दुर्घटना से बचाने के लिए कोरी डैम रोड में एक जगह पर गोशाला निर्माण कार्य शुरू किया गया पर उक्त जगह ग्राम पंचायत कुंवारी मुड़ा के अंतर्गत आने के कारण विवाद की स्थिति निर्मित हो गई बाद उस जगह में निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है। इसके बाद गोसेवकों ने ग्राम पंचायत को विधिवत आवेदन सौंपा आपसी समन्वय से आगे कार्य की जाने की बात कही है।
नगर के अंदर चलना हुआ कठिन
कोटा थाना के सामने से लेकर रेलवे स्टेशन तक और रेलवे स्टेशन से लेकर कोटेश्वर मुक्तिधाम तक की सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। गड्ढों में पानी भर जाने से गड्ढे दिखाई नहीं देते है इससे कई बार वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है। इस रोड में श्मशान घाट होने से नगर में किसी के निधन के बाद उनकी अंतिम यात्रा इन्ही कीचड़ गड्ढे से भरी सड़कों से गुजरती है। गांधी सभा भवन से लेकर चंडी माता चौक तक पानी निकासी नहीं होने से सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। एसबीआइ बैंक के सामने की सड़क सकरी होने से पूरी सड़क तालाब बन जाती है। भारी वाहनों की आवाजाही लगातार इस रास्तों में बनी रहती है। पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.