दुकान आवंटन में गड़बड़ी, तीन घंटे तक नपा का घेराव

[ad_1]

बता दे कि नगर पालिका प्रशासन सूरजपुर द्वारा नगर के हाट बाजार को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से झाला गुमटी हटाकर निकाय निधि से एक करोड़ से अधिक लागत से डेढ़ सौ से अधिक लेंटर युक्त चबूतरा दुकान का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें से 135 चबूतरा दुकान का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

By Anang Pal Dixit

Publish Date: Wed, 31 Jul 2024 11:55:49 PM (IST)

Updated Date: Wed, 31 Jul 2024 11:55:49 PM (IST)

दुकान आवंटन में गड़बड़ी, तीन घंटे तक नपा का घेराव
नईदुनिया न्यूज, सूरजपुर: जिला मुख्यालय स्थित हाट बाजार में नगर पालिका प्रशासन द्वारा एक करोड़ रुपये से अधिक लागत से बनाए गए छतयुक्त चबूतरा दुकान के आबंटन में गड़बड़ी एवं पक्षपात का आरोप लगाते हुए छोटे व्यवसायियों ने बुधवार को नगर पालिका कार्यालय का तीन घंटे से अधिक घेराव का विरोध प्रदर्शन किया। वे नगर पालिका प्रशासन पर चबूतरा दुकान आवंटन में पक्षपात एवं गड़बड़ी करने का गंभीर आरोप लगा रहे थे। एसडीएम के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। इधर पीड़ित व्यवसायियों ने क्षेत्रीय विधायक से भी उक्ताशय की शिकायत की। इस पर विधायक ने कलेक्टर से चर्चा कर निष्पक्ष जांच करा न्यायोचित आवंटन कराने को कहा है।

बता दे कि नगर पालिका प्रशासन सूरजपुर द्वारा नगर के हाट बाजार को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से झाला गुमटी हटाकर निकाय निधि से एक करोड़ से अधिक लागत से डेढ़ सौ से अधिक लेंटर युक्त चबूतरा दुकान का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें से 135 चबूतरा दुकान का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष चबूतरा दुकान का निर्माण कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि नवनिर्मित चबूतरा दुकान में से 89 चबूतरा दुकान का आवंटन नगर पालिका प्रशासन द्वारा हाट बाजार में दुकान संचालन करने वाले व्यवसायियों को कर दिया गया है।

चबूतरा दुकान का आवंटन किए जाने के बाद अन्य व्यवसायियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। उनका आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा नियम विरुद्ध ढंग से अपने चाहते कारोबारियो को चबूतरा दुकान का आवंटन किया गया है। वहीं नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि उनके द्वारा नियमानुसार चबूतरा दुकान का आवंटन किया गया है।

चबूतरा आवंटन में गड़बड़ी एवं पक्षपात का आरोप लगाते हुए बुधवार को हाट बाजार में कारोबार का संचालन करने वाले व्यवसाईयों ने नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल से चर्चा की। चर्चा के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष से विवाद होने के बाद व्यवसायियों ने नगर पालिका कार्यालय का घेराव कर वहीं धरना दे दिया। उसके बाद वे चबूतरा आवंटन निरस्त करने की मांग करते हुए नगर पालिका प्रशासन एवं नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे।

उनका आरोप था कि वे कई सालों से हाट बाजार में झाला व गुमटी में दुकान संचालन कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर रहे हैं। नगर पालिका प्रशासन ने चबूतरा दुकान निर्माण से पूर्व उन्हें आश्वस्त किया था कि उन्हें चबूतरा दुकान आवंटित की जाएगी। तब उन्होंने अपना झाला व गुमटी हटाने का विरोध नहीं किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि अब नगर पालिका प्रशासन चबूतरा दुकान आवंटन में गड़बड़ी एवं पक्षपात कर रहा है। सालों से झाला व गुमटी में दुकान संचालन करने वाले छोटे कारोबारियों को दुकान आवंटित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने चबूतरा दुकान आबंटन निरस्त कर वास्तविक कारोबारियों को चबूतरा दुकान आबंटन करने की मांग की।

एसडीएम के आश्वासन के बाद मामला शांत

हंगामे की सूचना पर पहुंचे एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने प्रदर्शनकारी कारोबारियों की समस्या सुनी। उसके बाद उन्होंने प्रदर्शनकारी कारोबारों को आश्वस्त किया कि वे मंगलवार तक पूरे मामले की जांच कर जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंप देंगे। उसके बाद न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

विधायक से भी मिले प्रदर्शनकारी कारोबारी

इधर प्रदर्शनकारी कारोबारियों ने क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी से भी मुलाकात कर उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराया। इस पर क्षेत्रीय विधायक ने तत्काल कलेक्टर रोहित व्यास से चर्चा कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कर आयोजित कार्रवाई करने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि वे वस्तु स्थिति से अवगत होकर कार्रवाई करेंगे।

इनका कहना

पूर्व से हाट बाजार में काबिज व्यवसायियों को प्राथमिकता के आधार पर चबूतरा दुकान का आवंटन किया गया है। आवंटन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की गई है। चबूतरा दुकान के आवंटन में गड़बड़ी एवं पश्चात करने का आरोप पूरी तरह निराधार है।

मुक्ता सिंह चौहान

सीएमओ नगर पालिका सूरजपुर

हॉट बाजार में चबूतरा दुकान आवंटन में पक्षपात एवं गड़बड़ी का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे व्यवसायियों को आश्वस्त किया है कि वे आगामी मंगलवार शिकायत की जांच कर जांच प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत कर देंगे। उन्हें आश्वस्त किया गया है कि न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।

जगन्नाथ वर्मा

एसडीएम सूरजपुर

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading