Bihar: बिना सूचना पहुंच गए मंत्री जी, स्कूल में दिखा ऐसा नजारा कि हो गए हैरान!

[ad_1]

बगहा. बिहार के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालयों में सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने के लिए एससी-एसटी कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम बिना सूचना एक स्कूल में पहुंचे. इस दौरान मंत्री जनक राम ने आवासीय विद्यालय में रह रहे बच्चों से फीडबैक लिया. इसके बाद मंत्री जनक राम को जो जानकारी मिली उससे वो भी हैरान हो गए. मंत्री ने सरकारी अधिकारियों को 15 दोनों का अल्टीमेटम भी जारी कर दिया. अचानक मंत्री के स्कूल में पहुंचने के बाद हड़कंप मच गया.

बता दें, बगहा में रविवार की सुबह अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री ने आवासीय राजकीय अंबेडकर अनुसूचित जाति-जनजाति +2 विद्यालय चौतरवा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय की व्यवस्था में कई खामियां पाई गई जिसको लेकर मंत्री ने विद्यालय प्रबंधन को सुधार के लिए अल्टीमेटम जारी किया है. विद्यालय प्रबंधन को 15 दिनों की मोहलत दी गई है.

बिहार सरकार के मंत्री जनक राम को छात्रावास में रह रहे छात्रों से शिकायत मिली थी कि उन्हें समय पर भोजन नहीं दिया जाता है. साथ ही मेनू के मुताबिक उन्हें पौष्टिक खाना नहीं खिलाया जाता है. नतीजतन अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री सुबह सुबह ही विद्यालय में पहुंच गए. ऑन द स्पॉट छात्रों से शिकायतें सुनने के बाद विद्यालय प्रबंधन को जमकर फटकार भी लगाई. इस दौरान मंत्री ने प्रधानाध्यापक को नसीहत देते हुए कहा की आप इतने स्मार्ट हैं बच्चों को भी स्मार्ट बनाकर रखना चाहिए.

अब तक उनको ड्रेस नहीं दिया गया जबकि 15 जुलाई तक यूनिफार्म दे देना चाहिए था. गौरतलब हो कि इस आवासीय विद्यालय में बच्चों को रात 9 बजे की बजाय 11 बजे रात्रि में खाना दिया जाता है. इसके अलावा कुछ बच्चों ने भरपेट नाश्ता और खाना नहीं मिलने की भी शिकायत की.

FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 14:36 IST

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading