Bihar Flood: मुजफ्फरपुर में तिरहुत नहर का टूटा बांध, गांव में मचा हाहाकार, रात भर जागे रहे लोग

[ad_1]

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के कई गांव एक बार फिर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. गुरुवार की देर रात तिरहुत नहर का बांध पानी का तेज बहाव नहीं झेल पाया और करीब 50 फुट से अधिक हिस्सा ध्वस्त हो गया. बांध टूटते ही आस-पास के सभी गांवों में बाढ़ का पानी फैलने लगा, जिससे गांव में हड़कंप मच गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. ग्रामीणों ने तुरंत जल संसाधन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद टीम गांव में पहुंचकर तटबंध की मरम्मत करने में जुट गई है.

स्थानीय निवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि रक्सा पंचायत के वार्ड 13 में तिरहुत नहर करीब 50 फीट टूट गई. इस कारण रक्सा पंचायत के चार वार्डों – वार्ड 13, वार्ड 14, वार्ड 15, और वार्ड 16 के इलाकों के कई लोगों के घरों में पानी घुस गया. इस वजह से ग्रामीण रात भर जगे रहे.

वहीं, जल संसाधन विभाग के इंजीनियर और अंचल अधिकारी ने नहर के मुख्य गेट को बंद करवाया. उन्होंने बताया कि कई घरों के लोग खाना खा ही रहे थे कि अचानक दरवाजे पर पानी देख कर अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद लोग अपने घरों से सामान निकालकर ऊंचे स्थानों पर रखने लगे.अचानक बांध टूटने की खबर से पूरे गांव में भगदड़ की स्थिति बन गई.

ग्रामीणों ने लोकल 18 को बताया कि बाढ़ का पानी घरों के अलावा खेतों में भी घुस गया है, जिससे भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा, रात भर बिजली भी नहीं थी, जिससे यहां के लोगों को और दिक्कत हुई. गांव में अब आने-जाने के लिए नाव की व्यवस्था की जा रही है.

गांव के लोगों ने अधिकारियों से ऊंचे स्थान पर सभी को भेजने की मांग की है. वहीं, सीईओ ममता कुमारी ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल इंजीनियर को अवगत कराते हुए मेन कैनाल का गेट बंद कराया गया है. निरीक्षण के बाद ही प्रभावितों का पता चल पाएगा और आगे की देख-रेख हमारी टीम द्वारा की जा रही है.

Tags: Bihar flood, Bihar News, Local18, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading