[ad_1]
हाजीपुर. बिहार के वैशाली जिले से ऐसी घटना सामने आई है जिसके बारे में आप कह सकते हैं कि मनुष्य के रूप में शायद ये भी जानवर ही हैं. वैशाली में दो युवकों ने नशे की हालत में एक बेजुबान जानवर को अपनी हवस का शिकार बनाया जिसमें से एक युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर धुनाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, दूसरा युवक मौके से फरार हो गया.
दरअसल, महुआ थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा उत्तरी पंचायत के कदम चौक के पास नशे की हालत में तीन युवक बैठे थे. इसी बीच दो युवकों ने वहां मौजूद एक बकरी को पकड़ लिया और दोनों ने बकरी के साथ दुष्कर्म कर दिया. इस अमानवीय कृत्य को कुछ लोगों ने देख लिया और फिर एक युवक को पकड़ लिया. युवक का नाम सोनू है जो पास के ही गांव का रहने वाला है. वहीं, सोनू ने बताया कि उसके साथ उसका दोस्त अविनाश भी था, लेकिन उसने दुष्कर्म नहीं किया है. लोगों ने पहले तो युवक को रस्सी बांध कर उसकी पिटाई की जिसके बाद डायल 112 की टीम को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
इस मामले को लेकर महुआ थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया है कि ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है. चूंकि, युवक नशे में था इसलिए उसे शराब पीने के आरोप में जेल भेजा जा रहा है, लेकिन बकरी से दुष्कर्म की कोई लिखित शिकायत अभी तक नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि अगर दुष्कर्म की लिखित शिकायत मिलती है तो उस मामले में भी कार्रवाई की जाएगी.
बहरहाल, ऐसी मानसिकता के लोग हमारे आस-पास छिपे बैठे हैं जो जहां मौका मिलता है वहां छोटी-नन्हीं और मासूम बच्चियों को भी अपनी हवस का शिकार बना लेते हैं. जरूरत है ऐसे लोगों को पहचानने और सजा दिलाने की.
Tags: Vaishali news
FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 16:07 IST
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.