Bihar News : बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत, 15 जिले के लिए बारिश का यलो अलर्ट

[ad_1]

पटना. बिहार में भारी बारिश से कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. राज्य में पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई. बिहार के गया जिले में 5 जबकि औरंगाबाद में एक महिला समेत दो लोगों की वज्रपात से मौत हो गई. नालंदा जिले के चंडी और नगरनौसा थाना क्षेत्रों में वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई.

गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के पनारी गांव के किसान जब खेत में पटवन कर रहे थे. अचानक ठनका गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं. घायलों का इलाज बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय बेलागंज थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. घटना के बाद गांव में चीत्कार मच गया. सभी लोग खेत में पटवन कर रहे थे और तेज बारिश हुई, इस दौरान सभी लोग खेत में बने मोटर पंप के केबिन में जाकर छुप गए, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. मृतकों में जितेंद्र दांगी एवं उसकी पत्नी मीना देवी के अलावा शंकर राम, कपिल यादव एवं बाली भगत के नाम शामिल हैं.

औरंगाबाद में ठनका की चपेट में आकर एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. जिले में ठनका गिरने से हुई मौत का आंकड़ा 4 पहुंच गया है. पहली घटना टंडवा थाना क्षेत्र के खजुरी महेश की है जहां खेतों में काम कर रही 53 वर्षीय एक महिला ठनका की चपेटने आ गई. दूसरी घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के पिरवां गांव की है जहां 40 वर्षीय गोरा की मौत हो गई. इससे पहले, बारुण थाना क्षेत्र में ठनका गिरने की हुई दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई थी.

नालंदा जिले के चंडी और नगरनौसा थाना क्षेत्रों में वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक झुलस गया. घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस शवों को अपने कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया. पहली घटना चंडी थाना क्षेत्र के प्राणचक गांव में हुई जहां 48 वर्षीय बृजन जमादार खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान ठनका की चपेट में आकर उनकी जान चली गई. इसी तरह, नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोनियमपुर गांव में बारिश में नहा रहे किशोर की ठनका से मौत हो गई.

इसी बीच, मौसम विभाग ने दो अगस्त के लिए 15 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका और भागलपुर में भारी बारिश की संभावना है.

Tags: Bihar News, Bihar weather, PATNA NEWS

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading