फर्राटे से जा रही थी बाइक, बीच रास्ते गाड़ी छोड़ कर भागा सवार, हैडलाइट पर था..

[ad_1]

भागलपुर. भागलपुर में बीच शहर गजब तमाशा हुआ. कोई भागा-कोई सहमा और बाकी लोग रुककर हैरानी से ये सब देखते रहे. जब बाइक वाले युवक को रोककर पूछा तब सबके माजरा समझ आया.

भागलपुर के नाथनगर में उस समय लोगों की भीड़ जमा हो गई जब एक युवक बीच सड़क पर अचानक बाइक छोड़ भागने लगा. लोगों के बीच अपरा तफरी का माहौल बन गया. लोग डर गए कि पता नहीं क्या माजरा है. बाइक में बम है या कोई अपराधी है जो बाइक छोड़कर भाग रहा है. या कोई और अपराधी उस युवक के पीछे पड़ा है इसलिए वो जान बचाकर भाग रहा है. ऐसे तरह तरह के विचार लोगों के मन में आ गए. कोई समझ ही नहीं पा रहा था कि अचानक लड़का बीच सड़क पर बाइक खड़ी कर क्यों ऐसे भाग रहा है.

सिर पर पैर रखकर भागा युवक
आखिरकार कुछ लोगों ने बेतहाशा भाग रहे युवक को रोक कर कारण पूछा तो हैरान करने वाला मामला सामने आया. युवक ने बताया उसकी बाइक में सांप है. वो हेडलाइट के ऊपर वाले भाग पर कुंडली मारे बैठा है. उसने बताया वो घर से बाइक लेकर निकला था. तब सांप नजर नहीं आया. अचानक बीच रास्ते पर नजर पड़ी तो देखा सांप हेडलाइट पर फन फैलाए बैठा था. वह डर से बाइक को बीच सड़क पर ही खड़ा कर भागा.

डिलीवरी करने जा रहा था युवक
गोलू नाम का ये युवक कुछ सामान की डिलीवरी करने जा रहा था, वो जैसे ही करेला चौक के पास पहुंचा तब उसकी नजर मीटर और हेडलाइट के बीच वाली खाली जगह पर पड़ी. उसमें सांप था. उसे देखकर वह इतना घबरा गया कि बीच सड़क पर ही बाइक लगाकर भाग खड़ा हो गया. वहां मौजूद लोगों ने स्नेक रेस्क्यू करने वाले को बुलाया.

सांप का रेस्क्यू
सांप रेस्क्यू करने वाले बादल कुमार ने बताया यह धामिन सांप है. जो काफी बड़ा होता है. इसके काटने से जख्म हो सकता है और वह इतना भयानक हो सकता है कि जान तक ले सकता है. धामिन सांप इंसानों पर हमला करता है. इसलिए जब भी घर से बाइक लेकर निकलें तो अपने बाइक जरूर जांच लें.

Tags: Bhagalpur news, Local18, OMG Video

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading