Indian Railways: पुरी जाने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रायपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग

[ad_1]

ओडिशा में भगवान जगन्‍नाथ रथ यात्रा देश का एक बड़ा धार्मिक उत्‍सव है। रथ यात्रा निकलने की तारीख नजदीक आते ही पुरी में श्रद्धालुओं की संख्‍या बढ़ जाती है। बड़ी संख्‍या में रायपुर सहित छत्‍तीसगढ़ से ट्रेन के जरिए रथ यात्रा में शामिल होने पुरी पहुंचते हैं। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं का ख्‍याल रखते हुए स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

By Satish Pandey

Publish Date: Thu, 04 Jul 2024 12:26:13 PM (IST)

Updated Date: Thu, 04 Jul 2024 12:26:39 PM (IST)

Indian Railways: पुरी जाने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रायपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग
ट्रेन की फाइल फोटो

HighLights

  1. रायपुर-पुरी के मध्य दो फेरे के लिए दौड़ेगी रथ यात्रा स्पेशल स्पेशल ट्रेन
  2. पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होने श्रद्वालुओं को मिलेगी सुविधा
  3. रायपुर से स्‍पेशल ट्रेन नंबर 08383 छह और 14 जुलाई को पुरी के लिए होगी रवाना

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। ओड़िशा के पुरी में भगवान श्रीजगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा में शामिल होने छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्वालु शामिल होते है। इसे ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने इस दौरान इस रूट पर चलने वाली पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने छह व 14 जुलाई और आठ व 16 जुलाई को रायपुर से पुरी और पुरी से रायपुर के लिए दो फेरे का अनारक्षित रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस ट्रेन के चलने से छत्तीसगढ़ के लाखों श्रद्वालु पुरी जाकर रथयात्रा में शामिल हो सकेंगे।

रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन नंबर 08383 के साथ छह और 14 जुलाई की सुबह छह बजे रवाना होकर रात 11 बजे पुरी पहुंचेगी। इसी तरह से पुरी से 08384 नंबर के साथ यह ट्रेन आठ व 16 जुलाई की रात 2.45 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम चार बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन 18 कोच के साथ दौड़ेगी।

इन स्टेशनों में रूकेगी ट्रेन

इस ट्रेन का कामर्शियल स्टापेज रायपुर, मंदिर हसौद, महासमुंद, बागबहरा, खरीयार रोड, नवापारा रोड, हरीशंकर रोड, कांटाभंजी, मूरी बहल, टीटलागढ़, केसिंगा, रुप्रा रोड,नरला रोड,लांजीगढ़ रोड,अंबाडोला, मुनिगुडा,बिसम कटक, थेरुबाली,सिंगारपुर रोड,रायगड़ा, पार्वतीपुरम टाउन, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम, चिपुरुपली, सिगदम, पोंडुरु, श्रीकाकुलम रोड, तिलारु,कोटाबोमली, नौपाड़ा, पलासा, मंडासा, सोमपेटा, इच्छापुरम, ब्रहमपुर, छतरपुर, गंजम, खालिकोट्टी, बालुगाओं, कालुपाराघाट, निराकारपुर, काइपादर रोड,अरगुल, हरिपुरग्राम और पुरी के मध्य सभी स्टेशनो पर दिया गया हैं।

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading