जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता की 77 वीं वर्षगांठ जिले भर में हर्षोल्लास और उत्साह से मनाई गई। स्वतंत्रता दिवस पर जिले का मुख्य समारोह जिला मुख्‍यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। इस भव्य एवं गरिमामय समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

मुख्य अतिथि देवड़ा ने ध्वजारोहण के बाद खुली सफेद जिप्सी में कलेक्टर दीपक सक्सेना और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सक्सेना के साथ परेड का निरीक्षण किया। उन्‍होंने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन भी किया। समारोह में सशस्त्र बलों द्वारा हर्ष फायर किये गये और पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। मुख्य अतिथि ने तिरंगे के तीन रंगों के गुब्बारे गगन में मुक्त किए।

देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित इस समारोह में सुरक्षा बलों ने रक्षित निरीक्षक जय प्रकाश आर्य के नेतृत्व में आकर्षक और शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। छठवीं बटालियन के बैंड दल की देश भक्ति गीतों की मधुर धुनों पर प्रस्‍तुत इस मार्च पास्ट में छठवीं वाहिनी स्‍पेशल टास्‍क फोर्स, छठवीं वाहिनी स्‍पेशल आर्म्‍ड फोर्स, होमगार्ड, जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, एनसीसी बॉयस सीनियर डिवीजन, एनसीसी बॉयस जूनियर डिवीजन, एनसीसी गर्ल्‍स सीनियर डीविजन, एनसीसी गर्ल्‍स जूनियर डीविजन, स्‍काउट, गाईड एवं शौर्या दल की प्‍लाटून शामिल थीं। 

स्कूली बच्चों ने दी आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

स्वतंत्रता दिवस के समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पंडित लज्‍जा शंकर झा मॉडल स्‍कूल के बच्‍चों ने “दिल है हिंदुस्तानी’’ एवं ‘‘लहरा दो’’ अशोका हॉल स्कूल के बच्चों ने “जागो के अब तीन रंग से सजा है ये आसमान’’, ‘‘कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले’’ एवं ‘‘माई तेरी चुनरिया लहराए” गीतों पर समूह नृत्‍य प्रस्‍तुत किया। 

शासकीय महारानी लक्ष्‍मी बाई स्‍कूल की छात्राओं ने राजस्‍थानी लोककला पर आधारित ‘’नीले घोड़े रा असवार म्हारा मेवाड़ी सरदार’’ गीत पर घूमर लोकनृत्य प्रस्तुत कर समारोह में राजस्थानी रानियों और रणबांकुरों की  गाथाओं को जीवंत किया। वहीं विज्डम पब्लिक हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति एवं नारी शक्ति की थीम पर “विजयी भव, आरंभ है प्रचंड एवं रंग दे बसंती” गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गई। समारोह में विवेकानंद विज्डम इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी डांस थीम मिशन कश्मीर (दुश्मनी को भूलकर दोस्ती फैलाना) पर खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया गया। 

स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत इस सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सभी ने जमकर सराहा। उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने प्रोत्साहन स्वरुप सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले सभी विद्यालयों को 21-21 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की।

स्वतंत्रता दिवस के जिले के इस मुख्‍य समारोह में उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों तथा लोकतंत्र सेनानियों का शाल-श्रीफल भेंटकर एवं पुष्पमाल पहनाकर सम्‍मान किया। उत्कृष्ट कार्य के लिये अधिकारी-कर्मचारी भी हुए सम्मानित।

स्‍वतंत्रता दिवस पर आयोजित इस समारोह में लोकसभा सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक डॉ. अभिलाष पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोंटिया, डीआईजी तुषार कांत विद्यार्थी, कलेक्टर दीपक सक्सेना, जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह एवं नाथूराम गोंड सहित अन्‍य अधिकारी मौजूद रहे।


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading