[ad_1]
India at Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में बुधवार को भारत ने तीसरा पदक जीता, लेकिन तीन बड़ी हार भी मिली है। भारतीय फैंस को इन खिलाड़ियों से काफी उम्मीद थीं, लेकिन हार का सामना करना पड़ा।
Publish Date: Thu, 01 Aug 2024 09:12:28 PM (IST)
Updated Date: Thu, 01 Aug 2024 09:22:22 PM (IST)
HighLights
- बैंडमिंटन में सात्विक-चिराग की जोड़ी हारी।
- बॉक्सर निखत का सफर प्री-क्वार्टर में खत्म।
- शरत कमल राउंड ऑफ 64 मुकाबले में हारे।
उसमें हार का कड़वा घूंट पीना पड़ा। ओलंपिक शुरू होने से पहले लग रहा था कि ये खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लौहा फ्रांस में मनवा देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और खाली हाथ लौटना पड़ा। आइए हम आपको ऐसे तीन मुकाबलों के बारे में बताते हैं।
चिराग शेट्टी और सात्विक रेड्डी
विश्व नंबर 3 सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी बैडमिंटन के पुरुष डबल्स कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में हार गई। मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक ने 2-1 से हराया। मलेशियाई जोड़ी ने आखिरी गेम 21-16 से अपने नाम किया। पेरिस ओलंपिक में चिराग और सात्विक को पदक का दावेदार माना जा रहा था।
निखत जरीन
भारत की स्टार मुक्केबाज निखत जरीन भी पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गई हैं। निखत महिला बॉक्सिंग की 50 किग्रा वेट श्रेणी का प्री-क्वार्टर फाइनल मैच हार गई। राउंड ऑफ-16 के मुकाबले में चीन की यू वू ने जरीन को 5-0 से हराया।
शरत कमल
ओलंपिक में भारत के ध्वजवाहक सीनियर टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल राउंड ऑफ 64 के मैच में स्लोवेनिया के डेनी कोजुल से 2-4 से हार गए। अपना 5वां ओलंपिक खेल रहे 42 साल के कमल 53 मिनट तक चले मुकाबले में 12-10, 9-11, 6-11,7-11, 11-8 और 10-12 से हार गए।
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.