[ad_1]
वहीं बेल्जियम ने ने भारत के विजेयी अभियान को रोकने का काम किया है। भारत को अभिषेक ने दूसरे क्वार्टर में गोल कर शुरूआती बढ़त दिलाई, लेकिन बेल्जियम के लिए थिबेटू स्टॉकब्रोएक्स और जॉन डोचमैन ने तीसरे क्वार्टर में एक-एक गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। जो अंत तक बरकरार रही।
भारतीय टीम ने बेल्जियम के खिलाफ मैच से पहले कोई मुकाबला नहीं गंवाया था। भार इससे पहले न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ भारत को जीत मिला, जबकि अर्जेंटीन के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था। हालांकि, बेल्जियम के खिलाफ शुरुआती बढ़त लेने के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय हॉकी टीम हालांकि, पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।
बेल्जियम की टीम पूल बी में सभी चारों मैच जीतकर टॉप पर है। जबकि टोक्यो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता भारतीय टीम दूसरे स्थान पर चल रही है भारत का सामना अब अंतिम ग्रुप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से होगा।
Full-Time:-
India 🇮🇳 1️⃣ vs 2️⃣ 🇧🇪 Belgium
Abhishek 18′
Thibeau Stockbroekx 33′
John-John Dohmen 44′ (PC)@CMO_Odisha @IndiaSports @Media_SAI@sports_odisha @Limca_Official @CocaCola#HockeyIndia #IndiaKaGame #Hockey #Paris24 #HockeyLayegaGold #IndiaAtParis… pic.twitter.com/wAl31flnHA— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 1, 2024
अन्य न्यूज़
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.