संजीव चौहान टौणीदेवी
बमसन ब्लॉक की पंचायत बारी में ग्रामीणों ने अपने ही दम पर पहले मोक्षधाम का निर्माण किया और अब उसके लिए जाने वाले रास्ते पर पुली और रास्ते पर पेवर ब्लॉक डाल कर इसे और भी खुबशुरत बना दिया है ।
समाजसेवा और श्रमदान की इस अनोखी मिसाल की लोग जमकर तारीफ कर रहे है। कर मिसाल पेश की है। दरअसल में ग्रामीणों ने दानराशि एकत्रित कर पहले यहां मोक्षधाम का निर्माण किया । जहां पहले मुश्किल से 50 लोग बैठ पाते थे,, वहां करीब 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था अपने दम पर ही कर डाली।
ग्रामीणों की मेहनत देखने आ रहे बाहरी पंचायतों के लोग मोक्षधाम पुली और रास्ते के निर्माण की चर्चा जब आसपास की पंचायतों तक पहुंची तो लोग बारी मंदिर पहुंच ग्रामीणों की मेहनत देखने पहुंचने लगे। अनन्त राम परमार, जगदीश परमार, हरबंस सिंह , रजनीश शर्मा , संजीव चौहान, जय राज चौहान, हंसराज चौहान, रिंकू चौहान , लक्की चंदेल, देश राज चौहान, पिंकू चौहान, अश्वनी, संजू, लक्की, विशाल इत्यादि का कहना है कि बारी , महाड़े और चाहड़ के लोगों ने जनसेवा की एक बड़ी मिसाल पेश की है। संगठन , एकता और ईमानदारी से कई ग्रामीण स्तर के विकास कार्य आपसी तालमेल से हो सकते हैं।
इस बारे में ग्राम पंचायत बारी के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से जो विकास कार्य हुए हैं, वह प्रशंसनीय है। मोक्षधाम के आसपास पंचायत ने पहले भी काम कर रास्ते और सड़क का निर्माण करवाया था। इसके आसपास अमृत सरोवर और पंचवटी का निर्माण पंचायत करवा रही है। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर जो कार्य किए हैं उससे अन्य लोगों को भी सीख मिलती है।
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.