एक-एक माफिया को यहां से भगाना मेरी प्राथमिकता में शामिल’, संसदीय क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया बड़ा बयान

शिवपुरीः केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से एक-एक माफिया को यहां से भगाना मेरी प्राथमिकता में शामिल है। सिंधिया ने यह बात गुरुवार को शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र में एक आमसभा को संबोधित करते हुए कही। सिंधिया ने कहा कि इस क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव 2024 में गुना-शिवपुरी सीट से बंपर जीत दर्ज की है। जीत दर्ज कर केंद्रीय मंत्री बने सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वे शिवपुरी के पिछोर पहुंचे थे। जहां वे सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने अपनी प्राथमिकताओं को बताया।

सिंधिया की 4 प्राथमिकताएं

सिंधिया ने कहा कि मेरी चार प्राथमिकता हैं। पहला मेरे अशोकनगर, गुना और शिवपुरी में एक-एक माफिया को मैं यहां से भगाऊंगा। दूसरी प्राथमिकता केंद्र सरकार की एक-एक योजना मेरे क्षेत्र की जनता को मिले इसके लिए मैं कार्य करूंगा। तीसरी प्राथमिकता क्षेत्र में अधोसंरचना की सभी जरूरतें चाहे सड़क, पुल या बिजली का फीडर सभी का निर्माण होगा। चौथी प्राथमिकता युवा शक्ति को प्रोत्साहन। मैं क्षेत्र की युवा ऊर्जा को अधिक बेहतर शिक्षा व रोजगार के मौके प्रदान हो इसके लिए कार्य करूंगा।

कांग्रेस पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस को 100 के आंकड़े से पहले रोक दिया। वर्ष 2014, 2019 और 2024 की सीट भी कांग्रेस की जोड़ दे तो भाजपा की अकेली 240 सीटों से कम है। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक ही पीएम और पार्टी को तीसरी बार लगातार वोट देकर देश की बागडोर दी गई है। मप्र में 29 की पूरी 29 सीटें भाजपा के खाते में डालकर मध्य प्रदेश की जनता ने यह बात पुन: सिद्ध कर दी कि प्रधानमंत्री मोदी के मन में एमपी, और एमपी के मन में मोदी हैं।

रोड शो में जेसीबी से बरसाए गए फूल

पिछोर विधानसभा क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया का जोरदार स्वागत हुआ। पिछोर पहुंचने के बाद रोड शो करते हुए जनता का आभार व्यक्त किया। पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी के समर्थकों ने रोड शो के दौरान कई जगह पर जेसीबी मशीन लगाकर फूल व मालाओं की बरसात की। इस स्वागत के दौरान यहां पर रोड शो में करीब 50 से ज्यादा जेसीबी मशीनें मौजूद रही।


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading