पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर वरिष्ठ नेतृत्व का बैठक में मिलेगा मार्गदर्शन
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में 6 अगस्त मंगलवार को आवश्यक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश भाजपा कार्यालय में 6 अगस्त को प्रातः 10 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, संभाग प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष एवं महामंत्री तथा हर घर तिरंगा अभियान के जिला प्रभारी व सह-प्रभारी भाग लेंगे।
वरिष्ठ नेता स्व. प्रभात झा को देंगे श्रद्धांजलि
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में 6 अगस्त को सायं 5 बजे पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद स्व. प्रभात झा जी के देवलोकगमन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता स्व. प्रभात झा जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.