नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ_ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी

झाबुआ से_राकेश पोतदार_ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय झाबुआ मेडिकल विंग (RERF) एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ स्थानीय सेवा केंद्र निर्देशिका राज योगिनी ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी के निर्देशन में किया गया | इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आदिम जाति कल्याण मंत्री भ्राता नागर सिंह चौहान जी विशेष रूप से उपस्थित यह विशेष अभियान ब्रह्माकुमारी संस्थान के स्थानीय सेवा केंद्र शिव स्मृति भवन गोपालपुर पर भव्य रूप में आयोजित हुआ| कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत के साथ आरंभ हुआ| ब्रह्मा कुमारीज के मेडिकल विंग की वरिष्ठ राज योग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी धरती दीदी जो कि गुजरात के सिनोद से पधारे थे आपने ब्रह्मा कुमारी के मेडिकल विंग द्वारा भारत मे चल रही सेवाओ का विस्तार से वर्णन किया | भ्राता नगर सिंह जी चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा की हम सबके लिए आज गौरव का दिन है आज हम सब नशा मुक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान देने उपस्थित हुए हैं उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी से नशे से दूर रहने का आह्वान किया एवं अपने आसपास या परिजन जो नशे के आदी हैं उनका भी नशा छुड़वाने के लिए प्रयास करें आपने कहा आज हम ऐसे संस्थान में उपस्थित हैं जो मानव चरित्र निर्माण से जुड़ा है नशा सर्वत्र नाश का कारण है नशे से व्यक्तिगत हानि के साथ-साथ इसका प्रभाव परिवार एवं समाज पर भी पड़ता है आपने कहा की नई पीढ़ी की उज्जवल भविष्य के लिए प्रदेश एवं देश के विकास के लिए नशा मुक्त भारत का निर्माण जरूरी है| इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग से पधारे कलाकार अनु भाबोर , सुमन सलाम, कुसुम जी ने भीली भाषा मे नशा मुक्त भारत अभियान का गीत गया| विशेष अतिथि के रूप मे पधारे सांसद अनिता जी चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में हर मनुष्य आत्मा को अध्यात्म के साथ जुड़ना अनिवार्य है क्योंकि आध्यात्मिक से ही मन शक्तिशाली होता है और जितना हमारा मन शक्तिशाली होगा इतना हम बुराइयों से बचे रहेंगे वर्तमान समय दुनिया में बहुत आकर्षण हैं भौतिक सुख साधनों के पीछे दौड़ते दौड़ते आज हम अपने मन का सच्चा सुख और मन की सच्ची शांति खो चुके हैं जीवन में यदि सच्चा सुख और शांति चाहिए तो हम सभी को ब्रह्माकुमारी द्वारा सिखाए गए मेडिटेशन को जीवन में धारण करना होगा या किसी भी धार्मिक संस्था के साथ जोड़ना आवश्यक होगा अपने मंच से आह्वान किया की यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने आसपास के 10 व्यक्तियों को नशे से मुक्त करने की ठान ली तो बहुत जल्द ही हमारा भारत हमारा झाबुआ जिला अलीराजपुर जिला नशा मुक्त बन जाएगा| राज योगिनी ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी ने अपने आध्यात्मिक उद्बोधन में कहां की नशा शब्द को यदि हम उल्टा पढ़े तो उसका बहुत सुंदर अर्थ है शान आदिकाल सतयुग से ही भारत की बहुत सुंदर अनोखी पहचान थी जिन का आज भी यादगार मंदिरों में विराजमान है देवी देवताओं के रूप में| समय बदलता गया आज हम कल ह क्लेश के युग कलयुग के अंतिम दौर से गुजर रहे हैं हमने अपने जीवन के नैतिक मूल्यों को खो दिया है सत्य शान को खोकर हम झूठी शान अर्थात देह भान को पकड़ कर चल रहे हैं तनाव मैं जी रहे हैं और व्यसन का सहारा ले रहे हैं ब्रह्मा कुमारीज के द्वारा झाबुआ जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए एक बहुत सुंदर रथ का निर्माण किया गया है जिसका आज अतिथियों द्वारा लॉन्चिंग किया जा रहा है यह व्यसन मुक्ति रथ झाबुआ जिले के ग्रामीण क्षेत्र , स्कूल कॉलेज एवं निचली बस्तियों में जाकर नशे से दूर रहने के लिए प्रेरणा देगा | ब्राह्मण समाज की अध्यक्ष बहन रेखा शर्मा ने इस पुनीत कार्य में सभी को मिलकर सहयोग देने की अपील की| कुमारी दर्शनी नायडू के द्वारा बहुत सुंदर स्वागत नृत्य एवं ब्रह्मकुमारी बहनों के द्वारा सभी अतिथियों का तिलक एवं पुष्प गुच्चो से स्वागत किया गया अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग, होम गार्ड, पुलिस विभाग, ब्राह्मण समाज, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य, शासकीय नर्सिंग कॉलेज (बाढ कुवा) की छात्राए , ब्रह्माकुमारी परिवार, अखिल समाज सेवा दल, भाजपा जिला अध्यक्ष भ्राता भानु भूरिया जी उपस्थित थे |अतिथियों ने व्यसन मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर अभियान का लांचिंग किया


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading