सड़क पर दिखे आवारा मवेशी तो भेजे जायेंगे गौशाला

लालबर्रा [मतीन रजा]  [SD News Agency] : – जिलाधिकारी मृणाल मिणा के निर्देश पर किसानों व वाहन चालको के लिए परेशानी का सबब बने आवारा पशुओं के मालिको पर नकेल कसने के मकसद से जिले में नगर निगम, नगर परिषद व बडी ग्राम पंचायतो मंे सड़क पर लावारिश घूम रहे एवं बिना मालिकों के पशुओं को पकड़ने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कडी में ग्राम पंचायत पांढरवानी लालबर्रा सरपंच अनीस खान के नेतृत्व में मंगलवार से प्रतिदिन मवेशियों मालिको से लाऊंड स्पीकर लगाकर आग्रह किया जा रहा है, कि वह अपने-अपने पालतु मवेशियो को घर पर बांधे अन्यथा उन्हे पकड़ककर गौशाला भेजा जायेगा। उल्लेखनीय हो कि क्षेत्रिय कृषक व सडक पर चलने वाले लोग लावारिस पशुओं की धमाचैकडी से परेशान हैं, पशुओं के झुंड खेतों में घुसते ही फसलो को चट जाते है, जितना खाते नही उससे ज्यादा तो खुरों तले रौंद देते हैं। वही सडक पर चलने वाले व्यक्ति इन पशुओं की धमाचैकडी से सडक हादसे का शिकार होते है। *रखवाली में बीतता है वक्त*
गौरतलब रहे कि किसानो की हालत यह कि उसे रात भर खेत की मेढ़ पर बैठकर रखवाली करनी पडती है। ये हालात पहले कभी नहीं थी, लेकिन पिछले कुछ सालों से आवारा पशुओं के कारण हर घर से एक-एक व्यक्ति को खेत में रात बितानी पड़ती है। रात भर जागने वाला किसान दिन में खेत में मेहनत कैसे कर लेगा और उसके लिए तो खेती बचा पाना ही मुश्किल हो रहा है।


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading