आर्टिस्टों के लिए आयोजित होगा फेस्टिवल आर्ट फेस्ट 2024, आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ

नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा फेस्टिवल आर्ट फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें फोटोग्राफी, रील वीडियो, सामग्री निर्माता, चित्रकार, गायक, अभिनेता, नर्तक, हास्य अभिनेता और संगीतकार, लेखक भाग ले सकेंगे।

इंदौर [SD news Agency] भारत में ‘नमस्ते पर्व’ बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, और इसी फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड की चेयरपर्सन सुष्री श्रद्धा जैन ने देशभर के उभरते कलाकारों के लिए इस विशेष आयोजन की घोषणा की है। यह फेस्टिवल भारतीय कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, जो 7 सितंबर 2024 से प्रारंभ होकर 31 दिसंबर 2024 तक चलेगा।

फेस्टिवल की शुरुआत और प्रमुख पर्व

सुष्री श्रद्धा जैन ने बताया कि इस फेस्टिवल की शुरुआत 7 सितंबर को गणपति बप्पा के आगमन के साथ होगी। इस दिन श्वेतांबर परंपरा के अनुसार क्षमापना दिवस और दिगंबर जैनों के अंजली दशलक्षण पर्व की भी शुरुआत होगी। इसके बाद श्राद्ध पक्ष, फिर माता जी का विशेष पर्व नवदुर्गा, दीपावली, और अंत में दिसंबर में क्रिसमस और साल का अंतिम दिन न्यू ईयर सेलिब्रेशन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

प्रतिभाओं के लिए विशेष अवसर

इस फेस्टिवल में फोटोग्राफी, रील वीडियो कंटेंट, पेंटिंग, एक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग, कॉमेडी, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट प्लेइंग और लेखन जैसी श्रेणियों में कोई भी भारतीय मूल का नागरिक भाग ले सकता है।
भाग लेने के लिए:

  • पेंटिंग के इच्छुक प्रतिभागियों को अपनी पेंटिंग नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड के कार्यालय में जमा करनी होगी।
  • सिंगर और डांसर को अपने ऑडिशन ट्रैक और डांसिंग वीडियो ऑनलाइन भेजने होंगे।

चयन और पुरस्कार

हर श्रेणी में से 10 कलाकारों का चयन किया जाएगा और उनके नाम नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होंगे। इन प्रतिभाओं को ऑनलाइन टीवी शो के माध्यम से विश्वभर में प्रसारित किया जाएगा।

फेस्टिवल के हर चरण में 5 विजेताओं को चुना जाएगा, जिन्हें निम्नलिखित पुरस्कार प्राप्त होंगे:

  1. प्रथम पुरस्कार – ₹25,000/-
  2. द्वितीय पुरस्कार – ₹20,000/-
  3. तृतीय पुरस्कार – ₹15,000/-
  4. चतुर्थ पुरस्कार – ₹10,000/-
  5. पंचम पुरस्कार – ₹5,000/-

इसके साथ ही, सभी विजेताओं को नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र और मीडिया ब्रांडिंग एवं पब्लिसिटी का अवसर मिलेगा, जिसे भारतीय 14 भाषाओं में किया जाएगा।

जूरी और संपर्क जानकारी

इस आयोजन के लिए 11 दिनों की जूरी का गठन किया गया है, जिसमें:

  • 3 पद्मश्री पुरस्कार विजेता
  • 5 अंतरराष्ट्रीय कलाकार
  • 3 वरिष्ठ पत्रकार शामिल हैं, जो चरणबद्ध तरीके से कलाकारों का चयन करेंगे।

फेस्टिवल से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट https://navakarworldrecord.world पर जाकर संपर्क किया जा सकता है।


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading