उज्जैन। अलखमेहरधाम उदासीन आश्रम सनातन मंदिर (शिवाजी पार्क) में ब्रह्मलीन अनन्तश्री विभूषित 1008 स्वामी बालकदास जी महाराज का 80वाँ वर्षी उत्सव महन्त स्वामी आत्मादास उदासीन के सान्निध्य में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रथम दिवस 6 अगस्त को अखंडपाठ साहेब प्रारम्भ, द्वितीय दिवस 7 अगस्त को सत्संग व बटुकभोज तथा तृतीय दिवस 8 अगस्त को सत्संग अरदास, भोगसाहेब के साथ समापन होगा। आश्रम के प्रवक्ता गुरु अमरदास उदासी ने बताया कि देश के प्रख्यात संत, महंत, गुणी के प्रवचन दैनिक प्रात: 9 से 12 बजे तथा सायं 5 से 8 बजे होंगे। आश्रम के संत-मंडल ने सत्संग-कीर्तन में सभी धर्मालुजनों से उपस्थित होने का आग्रह किया है।
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.