[ad_1]
घटनाक्रम उत्तर प्रदेश के हापुड़ का है। युवती नोएडा की कंपनी में काम करती है और कंपनी की बस में ही आती-जाती है। आरोपी ड्राइवर इसी बस का चालक है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Publish Date: Sun, 04 Aug 2024 12:27:32 PM (IST)
Updated Date: Sun, 04 Aug 2024 03:40:16 PM (IST)
HighLights
- ड्राइवर ने युवती को बस से उतरने से रोका
- ब्लेड से खुद का हाथ काटकर निकाला खून
- मांग भरने लगा तो, युवती ने मचाया शोर
युवती नोएडा की एक कंपनी में काम करती है। कंपनी की बस हापुड़ के मोहल्ला गांधी गंज के कर्मचारियों को लेकर नोएडा जाती है। युवती भी बस से रोज आती जाती है। उस पर पिछले एक साल से बस के ड्राइवर सन्नी की बुरी नियत थी।
शनिवार शाम का घटनाक्रम, पढ़िए क्या हुआ
शनिवार शाम को जब बस लौटी और सभी कर्मचारी उतरने लगे, तो ड्राइवर ने युवती को यह कहते हुए बस से उतरने से रोक दिया कि कुछ बात करना है। जब बस खाली हो गई, तब ड्राइवर युवती के पास आया और ब्लेड से अपने हाथ काटकर खून से मांग भरने की कोशिश करने लगा।
अचानक हुए इस घटनाक्रम से युवती डर गई और शोर मचाना शुरू कर दिया। लोग इकट्ठा हो गए। इतने में युवती ने अपने परिजन को भी सूचना दे दी। लोगों ने पकड़कर ड्राइवर की पिटाई कर की और पुलिस के हवाले कर दिया।
मौके से बस ड्राइवर सन्नी को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। केस दर्ज होने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। कोई समझौता नहीं किया जाएगा। – वरुण मिश्रा, सीओ
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.