[ad_1]
बिहार के रंजीत समेत अन्य तीन लापता
दरअसल, केरल के वायनाड जिले में मंगलवार को भीषण भूस्खलन की घटना हुई. लापता लोगों में बिहार का रहने वाला रंजीत भी शामिल है. इस साल अक्टूबर-नवंबर में उसकी शादी होने वाली थी. अपनी शादी से पहले कुछ पैसे कमाने के लिए वह यहां आया था, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. भूस्खलन के बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. रंजीत की तलाश में उसके चचेरे भाई रवि कुमार यहां पहुंचे हैं. रवि कुमार ने एक टीवी चैनल पर मामले को लेकर बात की. उसने कहा कि उनका चचेरा भाई भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में काम कर रहे बिहार के छह लोगों में से एक था. इनमें से दो ठीक हैं. एक महिला का शव बरामद हो चुका है. रंजीत समेत अन्य तीन लापता हैं.
Read Also : Wayanad Landslides: केरल में भूस्खलन से अबतक 308 लोगों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी, मदद के लिए बढ़े हाथ
रंजीत की शादी तय हो चुकी थी और…
बातचीत के क्रम में रवि के आंसू निकल आए. नम आंखों से उसने बताया कि उसने अपने चचेरे भाई को काम के लिए वायनाड न जाने की सलाह दी थी, क्योंकि वहां भारी बारिश का दौर जारी था. रंजीत की शादी तय हो चुकी थी. अक्टूबर-नवंबर में उसकी शादी होनी थी. उसने कहा कि वह अपनी शादी से पहले कुछ पैसे कमाने के लिए यहां आया था. लेकिन, कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. रंजीत की तलाश में केरल सरकार और स्थानीय लोगों से काफी मदद मिल रही है.
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.