Rahul Gandhi On ED: राहुल गांधी ने किया दावा, चक्रव्यूह वाले भाषण बाद ED उनपर करना चाहती है रेड

[ad_1]

Rahul Gandhi On ED: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ED बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि, सदन में मानसून सत्र के दौरान उनके द्वारा चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद ED उनपर रेड करने वाली है. एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में पोस्ट साझा करते हुए राहुल ने कहा कि ईडी के सूत्रों से पता चला है कि मेरे यहां छापेमारी करने की प्लानिंग की जा रही है. ऐसा लगता है कि इन्हें मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पसंद नहीं आया है. मैं ED का स्वागत करने के लिए तैयार हूं, वो भी चाय-बिस्किट के साथ.

राहुल ने ‘चक्रव्यूह’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए की थी सरकार की आलोचना

दरअसल लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 29 जुलाई को सदन में, सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि, राहुल ने कहा था, “कुरुक्षेत्र में हजारों साल पहले छह लोगों ने अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर मारा था. मैंने थोड़ी रिसर्च की और मुझे पता चला कि चक्रव्यूह को पद्मव्यूह के तौर पर जाना जाता है, जिसका मतलब कमल के आकार से है. चक्रव्यूह कमल के आकार का होता है. 21वीं सदी में भी एक नया चक्रव्यूह बनाया गया है, जो बिल्कुल कमल की तरह ही है.” राहुल गांधी ने आगे कहा था कि “प्रधानमंत्री इसका निशान अपनी छाती पर लगाते हैं. जो अभिमन्यु के साथ किया गया था, आज वो भारत के लोगों के साथ किया जा रहा है. युवाओं, किसानों, महिलाओं, छोटे और मध्यम व्यापारियों के साथ किया जा रहा है. अभिमन्यु को छह लोगों ने मारा था. आज भी केंद्र सरकार में चक्रव्यूह के भीतर छह लोग हैं. आज भी छह लोग भारत को कंट्रोल करते हैं. ये लोग हैं- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी.

Also Read: National CAD Day 2024: राष्ट्रीय कंप्यूटर-एडेड डिजाइन दिवस आज, जानें क्यों हैं ये टेक्नोलॉजी इतनी खास



[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading