[ad_1]
भारी बारिश के बीच उत्तरप्रदेश के लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पाॅश इलाके गोमती नगर में बाइक से गुजरते युवक-युवती पर भीड़ पानी उछालती दिख रही है। इतना ही नहीं, युवती को बाइक से गिराकर उससे छेड़छाड़ भी की। योगी सरकार ने इस घटना पर एक्शन लेते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही कुछ पुलिस कर्मियों को निलंबित भी किया है।
Publish Date: Thu, 01 Aug 2024 11:25:08 AM (IST)
Updated Date: Thu, 01 Aug 2024 11:36:43 AM (IST)
HighLights
- बारिश के पानी में हुड़दंग मचा रहे थे मनचले।
- मनचलों ने छेड़छाड़ कर युवती को पानी में गिराया।
- लखनऊ की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुली।
इस दौरान एक युवती अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रही थी, जिससे इन मनचलों ने बदसलूकी की। इतना ही नहीं, छेड़छाड़ कर युवती को पानी में गिरा दिया। इस मामले पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस मौके पर से नदारद
हुड़दंगियों की बदतमीजी ने लखनऊ की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। इस करतूत को देखकर आसपास आने-जाने वाले भी हैरान रह गए। बड़ी बात तो यह है कि इस घटना के स्थान से कुछ दूर पर ही ADCP East का ऑफिस है, लेकिन पुलिस मौके पर से नदारद दिखी।
जब इस घटना का वीडियो पूरा इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ, तब गोमती नगर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदसलूकी कर रहे लोगों की पहचान की। पहचान होने के बाद 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बाइक पर महिला है ये हुड़दंगकारी महिला के साथ बदसलूकी कर रहे हैं. वीडियो लखनऊ के गोमतीनगर की है.
युवकों में से दो को वीडिओ से पहचानकर गिरफ्तार किया गया -गोमती नगर FIR लिखी गई.पकड़े गए आरोपियों का नाम पवन यादव व सुनील कुमार यादव बताया गया है.अन्य की तलाश जारी है @Uppolice #Lucknow pic.twitter.com/veg2b6sykg
— Satish KUmar (@SatishK74463952) July 31, 2024
योगी सरकार ने लिया एक्शन
बता दें कि घटना पर योगी सरकार ने एक्शन लेते हुए स्थानीय पुलिस उपायुक्त,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त,सहायक पुलिस उपायुक्त को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही स्थानीय प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज व चौकी पर मौजूद समस्त पुलिस कर्मियों को भी हटा दिया गया है।
यह घटना ताज होटल से अम्बेडकर पार्क जाने वाले रास्ते पर बुधवार दोपहर की है, जहां बारिश से डूबी सड़क पर हुड़दंगियों ने कब्जा कर लिया था। वे जलभराव के बीच गुजर रहे वाहन सवारों से अभद्रता कर रहे थे। वे जबरन बाइक सवारों को पानी में धकेल रहे थे। जब बाइक सवार नहीं रुक रहे थे, तो उन्हें पीछे से टी शर्ट पकड़कर खींच रहे थे।
4 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
इसके बाद संज्ञान लेते हुए गोमती नगर थाना में हुड़दंगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। चार अलग-अलग टीम बनाकर क्राइम टीम को लगाया गया इसके बाद अराजक तत्वों की गिरफ्तारी की गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धारा 191(2),3(5),272,285 व 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने/ लज्जाभंग सम्बन्धी ) लगाई गई है। जल्द ही बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.