[ad_1]
झारखंड में अगले तीन से चार दिन बारिश की संभावना
झारखंड में अगले तीन से चार दिन पूरे राज्य में बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. राज्य के सभी जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है.
बारिश होने से दिल्लीवासियों को मिली उमस से राहत
दिल्ली में बुधवार दोपहर बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली, लेकिन कुछ स्थानों पर जलभराव हो गया है एवं यातायात अवरुद्ध हो गयी. दिल्ली कुछ दिनों से अत्यधिक उमस की चपेट में थी. आईएमडी ने फिलहाल दिल्ली में भारी वर्षा होने की चेतावनी नहीं है. विभाग ने सामान्यतः आसमान में बादल छाए रहने तथा गरज के साथ बौछारें एवं हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है.
राजस्थान में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना
राजस्थान के पूर्वी हिस्सों के कुछ भागों में अगले कुछ दिनों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, आगामी दो-तीन दिन में जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. इस दौरान जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.