[ad_1]
पूरी घटना पर एक नजर में
अररिया.
नगर थाना पुलिस व स्थानीय मोहल्लेवासियों से मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी वार्ड संख्या नौ स्थित एक दो मंजिले मकान में आधी रात्रि तक पार्टी चली. इस दौरान पार्टी में मौजूद लोगों में शामिल शिवपुरी स्थित बिजली ऑफिस के बगल से गुजरी पीसीसी रोड के स्थानीय निवासी सह जोकीहाट प्रखंड के जहानपुर निवासी भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार झा उर्फ पप्पू झा पिता आनंद मोहन झा को घर से पत्नी का वीडियो कॉल आया. जिसमें उन्होंने वीडियो कॉल पर मौजूद लोगों को दिखाया व कहा कि इन्हीं लोगों के कारण घर आने में देरी हो रही है. थोड़ी देर में आयेंगे. पार्टी दौर में मौजूद लोगों के बारे में उनकी पत्नी ने नगर थाना पुलिस को सारी बात बतायी है. हालांकि यह पुलिसिया जांच का विषय है. आधी रात्रि तक चली पार्टी में स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान के भीतर से काफी शोरगुल की आवाजें बाहर तक आ रही थी. जिससे स्थानीय निवासी को मालूम हुआ कि मकान के भीतर मौजूद लोग पार्टी कर रहे हैं. इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पप्पू झा की मौत कब व कैसे हुई. यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मालूम चलेगा. लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है पप्पू झा की हत्या की गयी है. लेकिन पुलिसिया जांच में प्रथम दृष्टया यह मौत ब्रेन हेमरेज के कारण होने की आशंका व्यक्त की गयी है. लेकिन पप्पू झा की मौत हो जाने या तबीयत बिगड़ जाने पर पार्टी में मौजूद आधा दर्जन लोग से ज्यादा उसे अस्पताल या डॉक्टर के पास क्यों नहीं ले गये. ऐसा स्थानीय लोग व पीड़ित परिवार का कहना है. हो सकता है कि पप्पू झा की जान भी बच सकती थी. घटनास्थल पर मौजूद लोग घटना के बाद मुख्य द्वार के दरवाजे को अंदर से लॉक कर दीवार कूद कर क्यों फरार हुए. पार्टी में मौजूद लोग भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पप्पू झा को घटनास्थल पर मरणासन्न अवस्था में ही छोड़कर फरार हो गये. इसके बाद जब सुबह लोगों को घटना की जानकारी मिलने लगी तो आग की तरह यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गयी व सूचना मिलने पर घटनास्थल पर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, कई एसआई के साथ सदल-बल पहुंचे. शव की शिनाख्त के बाद वरीय पदाधिकारी को उन्होंने सूचना दी. सूचना पाकर एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल की जांच करने के बाद उन्होंने एसपी अमित रंजन को घटना की जानकारी दी. इसके बाद एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया. जिसमें मौजूद टीम ने वीडियो कैमरा की नजर में सारे साक्ष्य को जुटाया. वहीं एसपी अमित रंजन 03 बजे घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. जांच करने के बाद मौजूद पुलिस पदाधिकारी व अधिकारी को कई दिशा-निर्देश दिए. फिर शाम 04 बजे के बाद डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंची. डॉग स्क्वायड की टीम के जांच करने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. पुलिस द्वारा सारी जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.