[ad_1]
एएनएम का समूह अपनी मांग पत्र लेकर मंत्री के पास पहुंचा
रविवार को बेगूसराय में एएनएम का समूह अपनी मांग लेकर केंद्रीय मंत्री के पास पहुंचा. गिरिराज सिंह के वाहन को उन्होंने घेर लिया. बीच सड़क पर हंगामा शुरू हो गया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वो अपना मांग पत्र गिरिराज सिंह को सौंपना चाहते थे. इसी क्रम में गिरिराज सिंह एक मोटरसाइकिल पर बैठकर वहां से निकल गए.
बाइक पर बैठकर निकल लिए गिरिराज, एएनएम ने की निंदा
बता दें कि पिछले 22 जुलाई से बिहार चिकित्सा स्वास्थ्यकर्मी संघ के बैनर तले दर्जनों एएनएम काम का बहिष्कार कर चुकी हैं. समान काम, समान वेतन की मांग की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनका आरोप है कि जब वो अपनी मांग पत्र मंत्री को देने पहुंचे तो मंत्री बाइक से निकल गए. एएनएम ने कहा कि वो केवल मांग पत्र लेते और हमलोग चले जाते लेकिन वो बाइक से निकल पड़े.ये उचित नहीं है.
हमने सोचा दुखड़ा रखेंगे सांसद हैं हमारे, वो बाइक पर निकल पड़े- प्रदर्शनकारी
प्रदर्शन कर रहे एक शख्स ने एक न्यूज चैनल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमलोग हड़ताल पर हैं. हम सबने विचार बनाया था कि वो हमारे सांसद हैं मंत्री हैं. उनके पास अपना दुखड़ा रखेंगे. उन्हें कचहरी चौक पर रोकने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं रूके. फिर कार्यक्रम के बारे में जानकारी हुई तो यहां आ गए लेकिन मंत्री यहां से बाइक पर सवार होकर निकल गए.
पार्क का उद्घाटन करने पहुंचे थे मंत्री
गौरतलब है कि एक पार्क का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जब पिछले कुछ दिनों से धरने पर बैठी एएनएम अपनी मांग केंद्रीय मंत्री के पास रखने के लिए पहुंचे तो गिरिराज सिंह एक बाइक पर सवार होकर निकल गए. बता दें कि एएनएम के ग्रुप का कहना है कि जबतक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, वो धरने पर ही बैठे रहेंगे.
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.