[ad_1]
Aaj ka Panchang 2 August 2024: आज 02 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार है. पंचांग के अनुसार श्रावण कृष्ण पक्ष त्रयोदशी उपरांत चतुर्दशी तिथि है. आज सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 02 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी और इस तिथि की समाप्ति अगले दिन 03 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 48 मिनट पर होगी. चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव संग मां पार्वती की पूजा निशा काल में होती है. आइए जानते है पंचांग में शुभ अशुभ समय
- 02 अगस्त 2024 शुक्रवार
- श्रावण कृष्ण पक्ष त्रयोदशी दिन -03:24 उपरांत चतुर्दशी
- श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46
- सूर्योदय-05:16
- सूर्यास्त-06:35
- सूर्योदय कालीन नक्षत्र- आद्रा उपरांत पुनर्वसु , योग – हर्षण ,करण-व ,
- सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- कर्क , चंद्रमा- मिथुन , मंगल-वृष , बुध- सिंह , गुरु-वृष ,शुक्र-
- सिंह ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या
- चौघड़िया शुक्रवार
- प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर
- प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ
- प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत
- प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल
- दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ
- दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग
- दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग
- शामः 04:30 से 06:00 बजे तक चर
- उपाय
- भगवान गणपति की उपासना करें। साथ ही गोशाला में हरे चारे का दान करें।
- आराधनाःॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥
- खरीदारी के लिए शुभ समयः
- प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक
- राहु काल: प्रातः10:30 से दोपहर 12:00 तक
- दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम
- ।।अथ राशि फलम्।।
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.