सात आइएएस व दो डब्ल्यूबीसीएस अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण

[ad_1]

कोलकाता.

राज्य सरकार ने 24 घंटे के अंदर एक बार फिर आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है. गुरुवार को राज्य सचिवालय से सात आइएएस व दो डब्ल्यूबीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण की अधिसूचना जारी की गयी. आइएएस राजेश सिन्हा आवासन विभाग के प्रधान सचिव थे. उन्हें युवा व खेल विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. भूमि व भूमि सुधार विभाग की सचिव रश्मि कमल को पश्चिमी क्षेत्र विकास बोर्ड का सचिव बनाया गया है. आइएएस अधिकारी स्मृति कलश को कुछ दिन पहले भूमि व भूमि विभाग से हटाकर मास एजुकेशन विभाग का दायित्व सौंपा गया था. अब उन्हें विज्ञान, प्रौद्योगिकी व जैव प्रौद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है. पश्चिमांचल विकास पर्षद के प्रमुख सचिव खलील अहमद को खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्यानिकी विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर भेजा गया है. साथ ही आइएएस अधिकारी हृदयेश मोहन को साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंड बॉयो-टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के सचिव से हटा कर मास एजुकेशन एक्सटेंशन एंड लाइब्रेरी सर्विसेस डिपार्टमेंट में अतिरिक्त मुख्य सचिव का पदभार सौंपा गया है.

आइएएस गोदाला किरण कुमार को नेताजी सुभाष एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के ओएसडी पद से हटा कर उपभोक्ता मामलों के विभाग में विशेष सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. साथ ही दो डब्ल्यूबीसीएस अधिकारियों सैकत गांगुली व सैकत सन्निधि भट्टाचार्य का भी विभाग बदल दिया गया है.

एक दिन पूर्व ही बदले गये थे नौ आइएएस अधिकारी

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को नौ आइएएस अधिकारी मनीष जैन, मोहम्मद गुलाम अली अंसारी, पीबी सलीम, विजय भारती, सौम्या पुरकाइत, जयशी दाशुगुप्ता, शिलादित्य बसु रॉय और अमित रॉयचौधरी का तबादला किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading